Maidaan: ‘मैदान’ पर सेंसर बोर्ड नहीं चला सका कैंची, बस करना होगा ये बदलाव | Censor Board did not cut any scene from ajay devgan starrer movie Maidan had to give disclaimer

नहीं काटेंगे मैदान के एक भी सीन
अजय देवगन स्टारर मूवी के लिए ये बहुत ही अच्छी बात रही कि बोर्ड ने एक भी सीन पर कैंची नहीं चलाई है। इसके साथ ही किसी डायलॉग पर भी रोक नहीं लगाई गई है। फिल्म तीन घंटे से ज्यादा लंबी है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ में कुछ ऐड भी किए गए हैं।
Kill टीजर रिलीज, रौंगटे खड़े कर देगा ट्रेन में हुआ खूनी खेल, क्या रोमांचक रहेगा सफर?
मैदान टीम से सीबीएफसी ने क्या कहा?
सीबीएफसी ने मूवी को हरी झंडी दे दी जिसका मतलब है कि टीम को कोई भी सीन नहीं हटाना होगा। बोर्ड ने टीम से यह कहते हुए एक डिस्क्लेमर जोड़ने के लिए कहा कि “फिल्म पब्लिक डोमेन में उपलब्ध सच्ची घटनाओं, महान फुटबॉल खिलाड़ियों के विचारों और काल्पनिक तत्वों वाले लेखकों के शोध से प्रेरित एक काल्पनिक कृति है”।
Latest Bollywood News
डिस्क्लेमर में क्या होगा खास
डिस्क्लेमर में यह भी जोड़ा जाएगा कि कुछ संवादों का इस्तेमाल केवल घटनाओं को नाटकीय बनाने के लिए किया गया है। इसमें यह भी बताया जाएगा कि फिल्म किसी अराजकता को भड़काने के लिए नहीं बनाई गई है। मैदान की टीम को सीन में धूम्रपान विरोधी टिकर लगाने के लिए कहा गया है जहां कैरेक्टर धूम्रपान करते हुए दिखाई देते हैं। उनसे कहा गया है कि लास्ट क्रेडिट का उल्लेख अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी करें।