Kharmas Starts On 16th December 2023, Marriage Season Starts From 14th January 2024 | आज से मांगलिक कार्यों पर विराम, नए साल में दिखाई देगी बैंड, बाजा और बारात की रौनक

जयपुरPublished: Dec 16, 2023 11:18:37 am
Kharmas 2023: खरमास (16 दिसंबर) की शुरुआत के साथ ही विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। इस चलते राजधानी में बैंड, बाजा और बारात की रौनक नहीं दिखाई देगी।
Kharmas 2023: खरमास (16 दिसंबर) की शुरुआत के साथ ही विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। इस चलते राजधानी में बैंड, बाजा और बारात की रौनक नहीं दिखाई देगी। खरमास में पूजन, धार्मिक अनुष्ठान तथा कथा प्रवचन पर रोक नहीं रहेगी। इस कारण इस मास में राजधानी के विभिन्न वार्डों में भागवत व रामकथा के साथ ही अन्य ग्रंथों का वाचन होगा। इन कथाओं के विभिन्न प्रेरक प्रसंगों में भगवान राम और कृष्ण की दी हुई सीख-उपदेश जीवन के कई परेशानियों से निजात दिलाएंगे व सद्कर्मों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। उधर, 22 दिसंबर को गीता जयंती के कारण कृष्ण मंदिरों व अन्य स्थानों पर भागवत गीता का वाचन होगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक 14 जनवरी तक खरमास रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि खरमास में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश व जनेऊ संस्कार सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त नहीं होता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस अवधि में सूर्यदेव अपने गुरु बृहस्पति की सेवा में रहेंगे। सूर्य की अनुपस्थिति में कोई भी मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता।