‘Main Raj Kapoor Ho Gaya’ a true tribute to Raj Kapoor’s cinema | राज कपूर के सिनेमा को सच्ची श्रद्धांजलि देती फ़िल्म ‘मैं राज कपूर हो गया’
जयपुरPublished: Feb 17, 2023 10:57:51 pm
फ़िल्म को निर्देशित करने वाले और फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले मानव सोहल ने ‘मैं राज कपूर हो गया’ के माध्यम से एक ऐसी फ़िल्म पेश की है, जो ना सिर्फ़ राज कपूर के सिनेमा की याद दिलाती है, बल्कि लोगों के दिलों को भी छू जाती है। फिल्म का नायक और नायिका भी सामान्य जीवन जीने वाले लोग ही हैं, जो असाधारण परिस्थितियों का मुक़ाबला करते हुए आगे बढ़ते हैं।
राज कपूर के सिनेमा को सच्ची श्रद्धांजलि देती फ़िल्म ‘मैं राज कपूर हो गया’
जयपुर। राज कपूर (Raj Kapoor) और उनके सिनेमा के बारे में बात करना मानो सूरज को दीया दिखाने जैसा है। मशहूर राज कपूर हिंदी सिनेमा जगत की एक ऐसी शख़्सियत हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में फ़िल्म के ज़रिए ही उन्हें और उनके सिनेमा को श्रद्धांजलि देने की बेहतरीन कोशिश का नाम है ‘मैं राज कपूर हो गया’।