मैथिली 12 की उम्र में सिंगिग रियलिटी शो में हुईं रिजेक्ट, 1 शो के लेती हैं ₹5 लाख, BJP के टिकट से लड़ रहीं चुनाव

Last Updated:October 15, 2025, 19:28 IST
ट्रेडिशनल सिंगर मैथिली ठाकुर अभी 23 साल की हैं. उन्होंने 14 अक्टूब को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की और आज उन्हें बिहार की अलीनगर सीट से टिकट भी मिल गया है. बीजेपी ने दूसरे लिस्ट में उनका नाम जारी किया है. मैथिली को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
मैथिली ठाकुर ने बहुत कम समय में बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं. मैथिली ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ और ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में रिजेक्ट हुईं. उस वक्त वह 12 साल की थीं. लेकिन हिम्मत नहीं हारीं और जब वह 14 साल की हुईं, तो ‘द राइजिंग स्टार’ की पहली रनरअप बनीं. वह एक सिंगिंग शो के लिए लाखों रुपए लेती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मैथिली ठाकुर अब बीजेपी के टिकट पर बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. यहां हम आपको उनकी पर्सनल और प्रोफेशलन लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. मैथिली ठाकुर मशहूर लोक गायिका हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मैथिली का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी में हुई. उनके पिता रमेश ठाकुर एक म्यूजिक टीचर हैं. रोजगार की तलाश में उनके माता-पिता दिल्ली चले आए थे. यहीं पर मैथिली की पढ़ाई-लिखाई पूरी हुई. उनकी मां पूजा ठाकुर एक हाउसवाइफ हैं. मैथिली के दो भाई ऋषभ और अयाची हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मैथिली ठाकुर को बचपन से ही गाने का शौक था. उन्होंने अपने पिता और दादा दोनों से संगीत की शिक्षा प्राप्त की. छोटी उम्र से ही उन्होंने शास्त्रीय और मैथिली लोक संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. कई वर्षों की तालीम के बाद उन्होंने खुद को एक मशहूर लोक गायिका के रूप में स्थापित किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मैथिली ठाकुर ने का सफर आसान नहीं था, रियलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ और ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में उनकी आवाज को ठुकरा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने 2017 में ‘द राइजिंग स्टार’ शो में फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीता था. उस दौरान वह 11वीं कक्षा में पढ़ रही थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/यूट्यूब वीडियोग्रैब)
इसके बाद उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगे. वह अधिकतर भजन गाती हैं. उन्होंने कई भाषाओं में लोकगीत गाए हैं. मैथिली ठाकुर के भगवान राम के भक्ति बहुत लोकप्रिय हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/यूट्यूब वीडियोग्रैब)
उनके गाए गए वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं. पिछले साल हुए नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड में उन्हें भी पीएम मोदी के हाथों सम्मानित किया गया था. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने उनके साथ सेल्फी लेते हुए वीडियो भी शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मैथिली ठाकुर देश और विदेश दोनों जगह अपने शो करती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वह एक शो के लिए 5-7 लाख रुपए बतौर फीस लेती हैं. बताया जाता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का बहिष्कार करने का फैसला किया था. इसलिए वह अब फिल्मी गाने नहीं गाती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 15, 2025, 19:28 IST
homeentertainment
मैथिली 12 की उम्र में सिंगिग रियलिटी शो में हुईं रिजेक्ट, 1 शो के लेती ₹5 लाख