Rajasthan

Major accident averted from massive fire, massive fire creates panic in agricultural equipment manufacturing factory in Jodhpur; The fire was burning deep inside the handicraft factory, brought under

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 22, 2025, 12:49 IST

शुक्रवार की देर शाम कृषि यंत्र और थ्रेशर बनाने की एक फैक्ट्री में आग लगी. शॉर्ट सर्किट या वेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग से वहां रखा सामान चपेट में आ गया. पास ही ज्वलनशील सामग्री भी रखी हुई थी. फैक्ट्री कर्मचारि…और पढ़ेंX
जोधपुर
जोधपुर के एग्रीकल्चर इक्विपमेंट्स बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग

हाइलाइट्स

जोधपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग.शॉर्ट सर्किट या वेल्डिंग से लगी आग.प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा.

जोधपुर:- शहर के बोरानाडा निकटवर्ती औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृषि यंत्र बनाने वाली एक फैक्ट्री में कल देर शाम आग लग गई. वहां रखे उपकरण चपेट में आ गए. फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ ही रीको व नगर निगम की सात दमकलों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. बोरानाडा पुलिस ने Local 18 को बताया कि शुक्रवार की देर शाम कृषि यंत्र और थ्रेशर बनाने की एक फैक्ट्री में आग लगी. शॉर्ट सर्किट या वेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग से वहां रखा सामान चपेट में आ गया. पास ही ज्वलनशील सामग्री भी रखी हुई थी. फैक्ट्री कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ने लगी. रीको की दमकलें मौके पर पहुंची. आग फैलने लगी, तो नगर निगम की दमकलें पाया.

समय रहते बचा बड़ा हादसाबोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि जोधपुर-बालोतरा हाईवे पर स्थित लटियाल हैंडीक्राफ्ट के पीछे स्थित गणेश एग्रीकल्चर में देर शाम आग लगने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक यहां निगम की दमकलें भी पहुंच चुकी थी और समय रहते आग बुझाने के प्रयास शुरू होने की वजह से बड़ी मात्रा में रखे थिनर के ड्रम तक आग नहीं पहुंच पाई.

कैसे लगी आग?नगर निगम के फायर ऑफिसर हेमराज शर्मा ने बताया कि रामकिशोर जांगिड़ की फैक्ट्री गणेश एग्रीकल्चर में कृषि उपकरण बनाने का कार्य किया जाता है. प्रथमदृष्टया फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार यहां थ्रेशर बनाने का काम करते समय निकली चिंगारी से यहां की वायरिंग में आग फैल आसपास रखे तैयार व निर्माणाधीन सामान तक पहुंच गई. कुछ ही देर में आग तेजी से फैलने लगी.

ये भी पढ़ें:- सुनसान फैक्ट्री में छुपा है शिकारी! हर कदम पर खतरा…भीलवाड़ा में पैंथर की दहशत से डरे लोग

प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा नुकसानयहां आग की भयावहता और भीतर केमिकल व थिनर होने की जानकारी सामने आने पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड अग्निशमन केंद्र के प्रभारी प्रशांत सिंह भी टीम के साथ दो दमकल लेकर मौके पर पहुंचे. इसी तरह बासनी से दो और शास्त्री नगर फायर स्टेशन से भी एक दमकल मौके पर भेजी गई. यहां बोरानाडा प्रभारी हेतराम के साथ फायरमैन प्रदीप, बजरंग, हेमंत, अमिताभ, चंदन सहित अन्य दमकल कर्मियों की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया.


Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

February 22, 2025, 12:49 IST

homerajasthan

भीषण आग से दहला जोधपुर, नजारा देख चारों ओर हड़कंप, 1 घंटे में पाया गया काबू

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj