जम्मू के रिंग रोड पर बड़ा हादसा, पिकनिक से लौट रही स्कूल बस पलटी, 35 से ज्यादा बच्चे घायल

Last Updated:December 21, 2025, 03:44 IST
Jammu Bus Accident: जम्मू के बिशनाह क्षेत्र में प्रागवाल स्कूल की बस पलटने से 35 से अधिक छात्र घायल हो गए. सभी छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है.
ख़बरें फटाफट
स्कूल बस बच्चों को पिकनिक से लेकर लौट रही थी.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में शनिवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां स्कूली बच्चों को पिकनिक से लेकर लौट रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 35 से अधिक छात्र घायल हो गए. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और सभी घायल छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है. यह हादसा बिशनाह क्षेत्र में रिंग रोड पर रत्नाल के पास हुआ. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. प्रशासन और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया.
अधिकारियों ने बताया कि यह बस प्रागवाल सीमावर्ती क्षेत्र के एक स्कूल की थी. बस में कुल 40 छात्र और 10 शिक्षक सवार थे. वे सभी सांबा में दिन भर की पिकनिक मनाने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी बिशनाह क्षेत्र के रत्नाल के पास रिंग रोड पर बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. तेज रफ्तार बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क पर पलट गई. बस के पलटते ही बच्चों में अफरातफरी मच गई.
तुरंत हरकत में आया प्रशासनहादसे की खबर मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे बच्चों और शिक्षकों को बाहर निकाला गया. घायल छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है. कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी जा सकती है.
माता-पिता हुए परेशानदेर शाम हुए इस हादसे की खबर जैसे ही बच्चों के परिजनों को मिली, वे बदहवास होकर अस्पतालों की ओर दौड़े. प्रागवाल से सांबा पिकनिक पर गए बच्चे खुशी-खुशी लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है कि क्या यह ड्राइवर की लापरवाही थी या कोई तकनीकी खराबी.
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
December 20, 2025, 20:36 IST
homenation
जम्मू के रिंग रोड पर बड़ा हादसा, पिकनिक से लौट रही बस पलटी, 35 बच्चे घायल


