बस हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई, मजदूरों की मौत के बाद जागा विभाग, एक साथ कई अफसरों पर गिरी गाज!

Last Updated:October 28, 2025, 22:28 IST
Jaipur Bus Fire: मनोहरपुर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने तीन डीटीओ को एपीओ किया, दो आरटीओ को नोटिस जारी किया. बिना फिटनेस बसों पर अब सख्त कार्रवाई होगी.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. मनोहरपुर बस हादसे के बाद अब परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. हादसे में मजदूरों की मौत के बाद यह सवाल उठे थे कि आखिर बिना इमरजेंसी गेट और सुरक्षा उपकरणों वाली यह स्लीपर बस पीलीभीत से जयपुर तक सैकड़ों किलोमीटर का सफर कैसे तय कर गई. अब इसी लापरवाही को लेकर विभाग ने तीन डीटीओ को एपीओ कर दिया है, जबकि दो आरटीओ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह कार्रवाई विभागीय स्तर पर हुई जांच के बाद की गई है.
फिटनेस के बिना बसें नहीं चलेंगी सड़क परइसके बावजूद शाहपुरा डीटीओ के कार्मिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे विभाग के अंदर सवाल उठ रहे हैं. माना जा रहा है कि आगे की रिपोर्ट आने पर इस स्तर पर भी सख्ती हो सकती है. विभाग ने साफ किया है कि अब किसी भी जिले में बिना फिटनेस और सुरक्षा मानकों के बसों को सड़क पर उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मनोहरपुर हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या दूरी और कुछ सौ रुपए बचाने के लिए यात्रियों की जानों से खिलवाड़ होता रहेगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 22:28 IST
homerajasthan
बड़ी कार्रवाई! मजदूरों की मौत के बाद जागा विभाग, एक साथ कई अफसरों पर गिरी गाज



