पाली के बांगड अस्पताल में बढ़ती गर्मी के बीच बड़ी राहत, अब ओपीडी के समय में बढ़ोतरी

Last Updated:April 24, 2025, 16:39 IST
Pali News: पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की जांचें अब दोपहर 2 बजे तक की जा सकेगी. इसको लेकर हॉस्पिटल अधीक्षक ने एक आदेश निकालकर इसे तुरंत अमल लाने को लेकर लिखा है. आदेश में OPD खुला रहने तक जांचें …और पढ़ेंX

पाली का बांगड़ अस्पताल
बढती गर्मी और हीट वेव को ध्यान में रखते हुए पाली शहर के बांगड अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक बड़ी राहत देने का काम किया गया है. पाली के बांगड अस्पताल में अब ओपीडी खुला रहने तक जांचे की जाएगी. इसमें मरीज की सोनोग्राफी,सिटी स्कैन समेत कई आवश्यक टेस्ट है वह देर तक हो सकेंगे. गर्मी के बीच एक बडी राहत की खबर पाली शहर और आस-पास के लोगो के लिए रहेगी. पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. एचएम चौधरी की माने तो हीट वेव, लू और तापघात संबंधी बीमारियों की स्थिति को देखते हुए फैसले लिए गए.
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की जांचें अब दोपहर 2 बजे तक की जा सकेगी. इसको लेकर हॉस्पिटल अधीक्षक ने एक आदेश निकालकर इसे तुरंत अमल लाने को लेकर लिखा है. आदेश में OPD खुला रहने तक जांचें करने के आदेश दिए गए हैं. इससे एक बडी राहत मरीजों के लिए कही जा सकती है.
अधीक्षक ने दी यह बडी राहतपाली के बांगड़ हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. एचएम चौधरी ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में 18 अप्रैल को आयोजित वीसी में निर्देश दिए गए थे. जिसमें हीट वेव, लू और तापघात संबंधी बीमारियों की स्थिति को देखते हुए फैसले लिए गए. इसमें सैम्पल कलेक्शन, एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, ईसीजी और अन्य जांचों का समय अब दोपहर 2 बजे तक या लाइन में लगे अंतिम रोगी जो भी बाद में हो तक का रहेगा.
कर्मचारियों को सख्त आदेश नही छोडेंगे विभागडॉ. एचएम चौधरी की माने तो इस समय तक कोई भी कर्मचारी सम्बन्धित विभाग नहीं छोडे़ंगे. साथ ही सभी जांचें किसी भी समय आपातकालीन परिस्थिति में भी यथावत कार्यशील रहेगी. यह आदेश जारी होने के बाद मरीजों ने राहत महसूस की है. इससे मरीजों को फायदा होगा. इसके साथ ही 3 बजे तक जांचे देने का लिखा गया है.
First Published :
April 24, 2025, 16:39 IST
homerajasthan
बांगड अस्पताल में बढ़ती गर्मी के बीच बड़ी राहत,ओपीडी के समय में बढ़ोतरी



