Makar Rashifal : मकर राशि वाले आज यात्रा करने से बचे, इंवेस्टमेंट में हो सकता है घाटा, बॉस की मिल सकती है फटकार
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 20 दिसंबर का दिन भारी रहने वाला है. इस दिन मकर राशि में चंद्रमा की स्थिति खराब है. मकर राशि का चंद्रमा इस दिन अष्टम भाग में गोचर कर रहा है. जो ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता है. इस दिन मकर राशि के जातकों को सावधानी बरतने की खास जरूरत है. चंद्रमा की खराब स्थिति के कारण आज आपके हर क्षेत्र में बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं.
मकर राशि के जो भी लोग पहले से बीमार चल रहे हैं, वह इस दिन स्वास्थ्य का अवश्य ख्याल रखें. आज घर से भी थोड़ा लेट बाहर निकले. मौसम में धूप निकलने के बाद ही इस दिन आपका घर से बाहर निकलना ठीक रहेगा.
व्यापारी वर्ग के लिए भी ठीक नहीं है यह दिन ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा का कहना है कि 20 दिसंबर का दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए भी अच्छा नहीं है. इस दिन आपको व्यापार और बिक्री दोनों के लिए ज्यादा प्रयास करना पड़ेगा. उनका कहना है कि इस दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग को पहले से ही जों काम चल रहा उसपर ही फोकस करना चाहिए. नई योजना के लिए यह दिन शुभ नहीं है. धन लाभ के लिए भी मकर राशि वालों के लिए यह दिन ठीक नहीं है. इस दिन आपको धन लाभ के लिए ज्यादा प्रयास भी करने पड़ सकते हैं.
विशेष तौर से ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन अगर कोई व्यापार को लेकर यात्रा कर रहा है तो इस अपनी यात्रा को टाल दे. क्योंकि चंद्रमा की अष्टम स्थिति में यात्रा करना ठीक नहीं रहता है. ऐसी स्थिति में यात्रा करने से आपको धन की हानि के साथ कष्ट भी हो सकते हैं.
नौकरीपेशा लोगों के लिए भी भारी है यह दिन ज्योतिषी पंडित धीरज शर्मा के अनुसार 20 दिसंबर का दिन मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए भी भारी है. इस दिन आपको बॉस की डांट-फटकार सुनने को मिल सकती है. ऑफिस में वर्कलोड भी इस दिन ज्यादा रह सकता है. अगर आप इस दिन काम के प्रेशर को लेकर परेशान हो जाए तो अपने सहकर्मी की मदद ले सकते हैं. इस दिन ऑफिस में भी आपको एक्स्ट्रा काम मिल सकता है.
सिर्फ रिलेशनशिप वालों के लिए है यें दिन अच्छाज्योतिषी पंडित धीरज शर्मा के अनुसार, सिर्फ रिलेशनशिप वालों के लिए 20 दिसंबर का दिन अच्छा रहने वाला है. अगर आप किसी रिलेशनशिप में है तो यह दिन आपके लिए रोमांटिक साबित हो सकता है. ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन मकर राशि के जातक गाड़ी चलाते वक्त विशेष रूप से सतर्कता बरतें.
Tags: Horoscope Today, Local18, Rajasthan news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 06:51 IST