Rajasthan
पाली में मिलावट का बड़ा खुलासा! 4760 किलो मावा और मिठाइयां जब्त, खाद्य सुरक्षा

Food Safety Action: पाली खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुद्ध आहार में मिलावट करने वाले कारखाने पर बड़ी कार्रवाई की. बीकानेर से पाली ले जाई जा रही दो बसों में 231 डिब्बों में 4760 किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया. मावे के साथ रसगुल्ला और सोहन पापड़ी भी जब्त. मावा स्टार्च की अधिक मात्रा के कारण गड्डा खुदवाकर नष्ट किया जाएगा.