Makar Rashifal : पति-पत्नी में हो सकती है आज खटपट, व्यापारी वर्ग के जातक घर से यह उपाय करके ही निकलें

करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 21 दिसंबर का दिन विशेष सावधानी भरा है. यह दिन मकर राशि के जातकों के लिए मानसिक तनाव और संबंधों में खटास ला सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष उपाध्याय के अनुसार, विशेष रूप से व्यापारी वर्ग को इस दिन व्यापार संबंधी मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है. मकर राशि के लोगों को व्यर्थ की बातों से बचने और संयम बनाए रखने की सलाह दी गई है.
पं. मनीष उपाध्याय ने बताया कि 21 दिसंबर का दिन मकर राशि के जातकों के लिए न तो अच्छा है और न ही खराब. इसे मध्यम दिन कहा जा सकता है. इस दिन मकर राशि के चंद्रमा अष्टम भाव में स्थित रहेंगे. इस स्थिति के चलते मानसिक तनाव का अनुभव हो सकता है.
पं. उपाध्याय का कहना है कि मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों को इस दिन मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने सुझाव दिया है कि व्यापार से जुड़े मकर राशि के जातक इस दिन घर से दही-शक्कर खाकर निकलें. यह उपाय व्यापार में लाभ दिलाने में मददगार हो सकता है.
व्यर्थ विवादों से बचें : पं. मनीष उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि चंद्रमा के अष्टम भाव में होने के कारण इस दिन व्यर्थ के विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई आपको अपशब्द भी कहे, तो उसे नजरअंदाज करें और शांत रहें. चंद्रमा की स्थिति के कारण इस दिन पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर मतभेद होने की संभावना है. पं. उपाध्याय ने मकर राशि के जातकों को सलाह दी है कि व्यर्थ की बातों से बचें और रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखें.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 07:24 IST