एआई के जमाने में लिखना क्यों है जरूरी? एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने समझाया, नसीरुद्दीन शाह की सीख को किया याद

Last Updated:November 30, 2025, 00:03 IST
आईएफपी फिल्म फेस्टिवल में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह सहित कई सितारे पहुंचे. फातिमा सना शेख ने फेस्टिवल में एआई, लेटर, पोएट्री और नसीर साहब संग काम का अनुभव बयां किया.
एक्ट्रेस ने सिनेमा का अनुभव बयां किया. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: मुंबई में आईएफपी फिल्म फेस्टिवल सीजन-15′ की शुरुआत हो चुकी है. फेस्टिवल में अभिनेता विजय वर्मा और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी पहुंचे. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ और आज के डिजिटल दौर पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का कहना है कि आज के दौर में एआई के कारण हम लेटर और पोएट्री की खूबसूरती को खोते जा रहे हैं. पहले हम लोग एक-दूसरे को हाथ से लिखे पत्र और कविताएं भेजा करते थे और वो बहुत खूबसूरत दौर रहा करता था. आज एआई के जमाने में हम खुद से सोचते ही नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि हिंदी हो या अंग्रेजी, अगर आपके विचार स्पष्ट नहीं है तो आप दिल की बात कैसे स्पष्ट कर पाओगे. शब्द बहुत कीमती हैं. लेटर लिखना, कविता लिखना आज भी जरूरी है. इससे हमारा सोचने का तरीका साफ और गहरा होता है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा के साथ नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए थे. एक्ट्रेस ने नसीरुद्दीन शाह के साथ काम के अनुभव को शेयर किया.
फातिमा सना ने नसीर साहब को किया यादफातिमा सना शेख ने कहा, ‘मैंने अपने मन में उनके साथ अपने काम को लेकर बहुत-सी कहानियां बना ली थीं कि नसीर साहब मुझे जज तो नहीं करेंगे कि मैं कैसे काम करती हूं. एक दिन मुझे उनके साथ एक सीन शूट करना था, जिसमें मुझे रोना था. आमतौर पर ये सीन आसानी से हो जाता है, लेकिन उस दिन उनके सामने मुझसे हो ही नहीं रहा था. इसके बाद नसीरुद्दीन उनके पास आए और उनकी नब्ज पकड़ ली. एक्ट्रेस ने कहा, ‘उन्होंने नब्ज मेरी दिल की धड़कनों को समझने के लिए पकड़ी और कहा कि अभी इस पल में जियो, ज्यादा कुछ मत सोचो. उनकी ये बात मेरे दिल को छू गई.’
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 30, 2025, 00:03 IST
homeentertainment
एआई के जमाने में लिखना क्यों है जरूरी? एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने समझाया



