Makar Rashifal: आज का दिन अनावश्यक खर्चो और क्रोध पर रखे नियंत्रण, ऑफिस में रहेगा वर्कलोड, लव पार्टनर से ना बोले झूठ

Last Updated:May 12, 2025, 06:36 IST
Makar Rashifal: ज्योतिषी पं धीरज शर्मा के अनुसार मकर राशि के जातकों को 12 मई, आज का दिन सावधानी पूर्वक गुजारना होगा. आज का दिन खर्चों पर नियंत्रण वाला दिन है. इसलिए आज जहां तक संभव हो सके मकर राशि के जातक अपने…और पढ़ेंX
मकर राशि आज का राशिफल..
मकर राशि के जातकों के लिए 12 मई, आज का दिन थोड़ा भारी रहेगा. आज का दिन मकर राशि के जातकों को सावधानीपूर्वक व्यतीत करना होगा. पैसों के लेनदेन के मामलों में आज पूरी तरह से सतर्कता रखनी होगी. मकर राशि के जातकों को आज अपने क्रोध पर भी नियंत्रण रखना होगा.
हिंडौन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं धीरज शर्मा के अनुसार मकर राशि के जातकों को 12 मई, आज का दिन सावधानी पूर्वक गुजारना होगा. उनका कहना है कि आज का दिन खर्चों पर नियंत्रण वाला दिन है. इसलिए आज जहाँ तक संभव हो सके मकर राशि के जातक अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण जरूर रखें.
व्यवसाय के लिए कैसा रहेगा आज का दिनव्यापार और व्यवसाय की दृष्टि से आज का दिन ज्यादा शुभ नहीं है. मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों में आज व्यवहार कुशलता की कमी रहेगी. इसलिए व्यापारी वर्ग के लोगों को विशेष तौर से आज ग्राहकों के सामने अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. ज्योतिषी के अनुसार व्यवसाय में आज कोई बड़ा परिवर्तन तो नहीं है लेकिन व्यवसाय की स्थिति आज भी पहले जैसी ही रहेगी. व्यवसाय से जुड़े जातकों को आज पैसों के लेनदेन के मामले में भी सतर्कता रखना होगी.
नौकरीपेशा लोगों के लिए भारी आज का दिननौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए भी आज का दिन ज्यादा ठीक नहीं हैं. अगर आज आप ऑफिस में कोई काम नहीं कर पाए तो अपने बॉस से स्पष्ट कह कि आज यह काम नहीं हो पाएगा. ऐसा करना नौकरीपेशा लोगों के लिए आज ज्यादा अच्छा रहेगा. आज किसी अनावश्यक कार्य के लिए ना नहीं करना आपके लिए कोई बड़ी परेशानी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के ऊपर आज ऑफिस में काम का बोझ भी रहेगा. ज्योतिषी की नौकरीपेशा लोगों के लिए सलाह है कि आज काम में कोई लापरवाही ना करें और अपने काम को समय से ही पूरा करें.
आज लवर्स के लिए अच्छा रहेगामकर राशि के लवर्स के लिए भी आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं हैं. मकर राशि के प्रेमी – प्रेमिका आज अपने लव पार्टनर से कोई भी बात ना छुपाए. हर बात लव पार्टनर से साफ साफ कहना आज लवर्स के लिए अच्छा रहेगा. मकर राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा. आज खास बात यह है कि आपका आलस्य दूर होगा. हालांकि, खान-पान पर आज नियंत्रण रखना होगा. मकर राशि के जातकों का आज दृष्टिकोण भी सकारात्मक रहेगा.आज के दिन को शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातकों के उपाय के रूप में भगवान शिव के ऊपर तांबे के लोटे से कम से कम एक लोटा जल चढ़ाना है. इस उपाय को दिन की शुरुआत के साथ ही करने से आज का पूरा दिन शुभ रहेगा.
Location :
Karauli,Rajasthan
homeastro
आज का दिन अनावश्यक खर्चो और क्रोध पर रखे नियंत्रण, ऑफिस में रहेगा वर्कलोड