Makar Rashifal: आज का दिन रहेगा शुभ, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ, सरकारी नौकरी वाले रहें सतर्क

Last Updated:April 21, 2025, 07:42 IST
Makar Rashifal: आज मकर राशि के जातकों का पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. घर के बुजुर्गों और बच्चों से सुखद अनुभव होंगे. संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.पति-पत्नी के बीच अच्छा ताल…और पढ़ेंX
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज यानी 21 अप्रैल, सोमबार का दिन काफी शुभ और उत्साहजनक रहेगा. आज मकर राशि वालों के लिए भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको कई क्षेत्रों में सफलता मिलने के भी आज प्रबल संकेत हैं. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं. आज का दिन उसके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आपके आत्मविश्वास और आत्मबल में बढ़ोतरी होगी. जिससे आप सभी काम पूरे जोश और सकारात्मकता के साथ करेंगे.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार – आज मकर राशि के जातकों की धन की स्थिति में सुधार होगा और आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं. जो लोग नौकरी या व्यवसाय में हैं. उन्हें काम से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपके काम की सराहना होगी. पद-प्रतिष्ठा में भी इज़ाफा हो सकता है. लेकिन मकर राशि के सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज थोड़ा सतर्क रहना है. क्योंकि सहकर्मियों से मतभेद की संभावना है. सरकारी नौकरी के जातकों को आज किसी भी विवाद में पड़ने से बचना होगा.
स्वास्थ्य रहेगा सामान्यज्योतिषी के अनुसार आज मकर राशि के जातकों का पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. घर के बुजुर्गों और बच्चों से सुखद अनुभव होंगे. संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.पति-पत्नी के बीच अच्छा तालमेल रहेगा. अविवाहित लोगों के लिए विवाह से जुड़ी बात बन सकती है. आज किसी धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर भी मिल सकता है, जिससे मन को शांति और सुकून मिलेगा. इससे आपकी मानसिक स्थिति भी बेहतर होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य है, लेकिन जोखिम भरे कामों से बचना ही बेहतर होगा. किसी चोट या गिरने की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें. आज मकर राशि के जातकों के लिए योग और ध्यान का अभ्यास करना लाभदायक रहेगा.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 07:42 IST
homeastro
आज का दिन रहेगा शुभ, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ, सरकारी नौकरी वाले रहें सतर्क