Makar Rashifal: तनाव से भरा रहेगा चैत्र नवरात्रि का पहला दिन, पति पत्नियों के बीच होगी गलतफहमी, गृहस्थ जीवन में होगा बबाल, आज जरूर करें ये उपाय

Last Updated:March 30, 2025, 08:16 IST
Makar Rashifal: कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 30 मार्च रविवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में अपना संचरण करेंगे. आज देवकी नक्षत्र में प्रतिपदा तिथि रहेगी. 30 मार्च का दिन मकर राशि के जात…और पढ़ेंX
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 30 मार्च, रविवार का दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. आज का दिन मकर राशि के जातकों को सावधानी पूर्वक व्यतीत करना होगा. ज्योतिषी के मुताबिक आज का दिन थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा. विशेषरूप से आज मकर राशि के दांपत्य जीवन में रहने वालों जातकों सावधान रहना होगा. क्योंकि आज पति-पत्नियों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है. जिससे मकर राशि के जातकों का दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 30 मार्च रविवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में अपना संचरण करेंगे. आज देवकी नक्षत्र में प्रतिपदा तिथि रहेगी. 30 मार्च का दिन मकर राशि के जातकों के लिए थोड़ा तनावभरा रहेगा. आज दांपत्य जीवन में पति पत्नियों के बीच गलतफहमियां रहेगी. और पति पत्नियों के बीच वाद विवाद होने के भी योग है. इसके अलावा दांपत्य जीवन में आज ससुराल पक्ष में भी किसी का स्वास्थ्य खराब रहेगा. जिससे गृहस्थ जीवन में वाद विवाद बना रहेगा.
ऑफिस में काम की होगी आज तारीफनौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के काम की आज ऑफिस में तारीफ होगी. और वेतन में वृद्धि होने के भी आज योग है. बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. आज बिजनेस में हानि होने के योग है. बिजनेस में आज निवेश भी सोच समझकर करना होगा. आज पैसा उधार लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. मकर राशि के स्टूडेंट के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. यदि आज आप कोई परीक्षा दे रहे हैं तो उसमें उत्तीर्ण होने और सफल होने के पूरे योग है.
जरूर करें यह उपायउपाय के रूप में आज मकर राशि के जातकों को स्नान आदि से निवृत्त होकर किसी दुर्गा मंदिर में जाकर सबसे पहले मां दुर्गा के लिए घी का दीपक प्रज्वलित करना है. और देवी अथर्वशीर्ष का पाठ करना हैं.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 08:11 IST
homeastro
तनाव से भरा रहेगा चैत्र नवरात्रि का पहला दिन, पति पत्नियों के बीच होगी गलतफहमी