G20 viral moment | south africa president Cyril Ramaphosa Mic camera Left On | south africa president Ramaphosa Declaration Adoption Leaked | जी20 वायरल मोमेंट | सिरिल रामाफोसा का कैमरा रह गया ऑन | साउथ अफ्रीका डिक्लेरेशन अडॉप्शन लीक

Last Updated:November 22, 2025, 19:55 IST
इस साल की G20 समिट, ड्रामे से भरपूर रही. अमेरिका ने पहले ही बायकॉट का बवाल मचा दिया था और साउथ अफ्रीका ने भी इस मौके को इतिहास रचने के लिए इस्तेमाल किया. इस दौरान वो भूल गए कि कैमरा ऑन है. फॉरेन मिनिस्टर भागे-भागे आए और उन्हें चेतावनी दी.
G20 में गलती से ऑन रह गया राष्ट्रपति का कैमरा
जोहान्सबर्ग: इस साल का जी20 शिखर सम्मेलन जबरदस्त ड्रामे से भरपूर रहा है. अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका जाने से मना कर दिया और पहली बार जी20 का बायकॉट किया. ट्रंप के इस फैसले की वजह से साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच जमकर बयानबाजी चली. वहीं, आज समिट में राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की स्पीच के दौरान भी एक वायरल मोमेंट हुआ और मीटिंग का एक सीक्रेट लीक हो गया है. रामाफोसा अपने मेहमानों से कुछ ऐसी बात कह रहे थे जो मीडिया में नहीं जानी थी लेकिन इस बीच गलती से उनका माइक और कैमरा ऑन रह गया.
क्या बोल रहे थे रामाफोसा?
दरअसल, रामाफोसा ने जी20 में एक लंबी स्पीच में साझेदार देशों के साथ हुई बातचीत को मीडिया के साथ शेयर किया. इसके बाद वो अपने मेहमानों के साथ प्राइवेट डिस्कशन में शिफ्ट हो गए और उन्होंने ऐसी बात कही जो मीडिया में नहीं जानी चाहिए थी लेकिन कैमरे और माइक ऑन थे और उनका स्टेटमेंट लीक हो गया.
क्या हो गया लीक?
G20 में उपस्थित कई देशों के प्रमुखों के सामने राष्ट्रपति रामफोसा को बड़े राजनयिक परिणाम की पुष्टि करते हुए सुना गया. ये ऐलान अमेरिका की गैरमौजूदगी में घोषणा (डिक्लेरेशन) अपनाने के को लेकर थी. उन्होंने कहा ‘हम अब अपनी घोषणा को अपनाने के लिए आगे बढ़ेंगे’. यह टिप्पणी कमरे में मौजूद नेताओं के लिए एक आंतरिक निर्देश था, लेकिन इसे रिकॉर्ड कर लिया गया और प्रसारित किया गया क्योंकि कैमरे और माइक्रोफोन पूरी तरह से बंद नहीं किए गए थे. जो कि बंद दरवाजे के पीछे होने वाले डिस्कशन से जुड़ा एक कड़ा नियम है.



