Railway News: भारत पाक जंग से प्रभावित से सभी ट्रेनों को किया रिस्टोर, तय तारीख और समय पर चलेंगी, देखें सूची

Last Updated:May 11, 2025, 14:14 IST
Railway Latest News : उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारत-पाक जंग के कारण प्रभावित हुई सभी ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया है. इनमें पूरी तरह से रद्द की गई और आंशिक तौर पर रद्द की गई सभी ट्रेनें शामिल हैं. सीजफायर हो जाने के…और पढ़ें
रेलवे ने कई ट्रेनों को पूरी तरह से और कई को आंशिक तौर पर रद्द किया था.
हाइलाइट्स
उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी रद्द ट्रेनों को रिस्टोर किया.सीजफायर के बाद ट्रेनें तय समय पर चलेंगी.यात्री रेलवे की वेबसाइट पर शेड्यूल देख सकते हैं.
जयपुर. भारत पाकिस्तान की जंग के चलते पूरी तरह से और आशिंक तौर पर रद्द की गई सभी ट्रेनों को फिर से रिस्टोर कर दिया गया है. उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से इनमें 16 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई थी और 11 को आंशिक तौर पर रद्द किया गया था. सीजफायर के बाद इन ट्रेनों को फिर से निर्धारित तारीख, समय और स्टेशन से ही संचालित किया जाएगा. NWR ने इसकी विस्तृत सूचना और टाइम टेबल फिर से जारी किया है. अगर आपकी भी इनमें सफर करने प्लानिंग थी इस खबर को पढ़ें.
रेलवे प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि आपातकालीन परिस्थितियों के कारण प्रभावित रेलसेवाएं फिर से रिस्टोर की जा रही है. इनमें राजस्थान खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान को दूसरे बड़े शहरों से जोड़ने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर इनका शेड्यूल देख सकते हैं. रेलवे की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार इन ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है.
ये ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई थी, अब निर्धारित समय पर चलेंगी01. गाड़ी संख्या 09603 उदयपुर सिटी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन02. गाड़ी संख्या 09604 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी03. गाड़ी संख्या 14527 बठिंडा- श्रीगंगानगर रेल04. गाड़ी संख्या 14528 श्रीगंगानगर- बठिंडा ट्रेन05. गाड़ी संख्या 19415 साबरमती- श्री माता वैष्णो देवी कटरा06. गाड़ी संख्या 19416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती रेल07. गाड़ी संख्या 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन08. गाड़ी संख्या 19108 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस रेल09. हडपसर-जोधपुर रेल सेवा10. गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर11. गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम12. गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी रेल सेवा13. गाड़ी संख्या 14088 जैसलमेर-दिल्ली14. गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर15. गाड़ी संख्या 54881 बाड़मेर- मुनाबाव रेल16. गाड़ी संख्या 54882, मुनाबाव-बाड़मेर ट्रेन मुनाबाव से अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होगी.
ये ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द की गई थी, अब निर्धारित समय पर चलेंगी1. गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मू तवी रेल2. गाड़ी संख्या 12414 जम्मू तवी-अजमेर रेल3. गाड़ी संख्या 14030 मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर4. गाड़ी संख्या 14029 श्रीगंगानगर-मेरठ छावनी5. गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मू तवी रेल6. गाड़ी संख्या 14662 जम्मू तवी-बाड़मेर रेल7. गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मू तवी8. गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी-साबरमती रेल9. गाड़ी संख्या 19225 भगत की कोठी जम्मू तवी10. गाड़ी संख्या 19226 जम्मू तवी -भगत की कोठी11. गाड़ी संख्या 19028 जम्मू तवी -बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होगी.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
भारत पाक जंग से प्रभावित से सभी ट्रेनों को किया रिस्टोर, तय शेड्यूल से चलेंगी