Rajasthan
Makar Sankranti 2024: Hundreds of accidents across the state during ki | मकर संक्रांति 2024: किसी के लिए उत्सव बना ‘त्योहार’ तो कितनों ने मनाया इसे अंतिम बार

जयपुरPublished: Jan 16, 2024 05:05:36 pm
राजस्थान भर से मकर संक्रांति उत्सव के दौरान पंतगबाजी से हुए दुर्घटना की अनेकों ख़बरें सामने आई है। राजधानी के कमिश्नरेट के तुंगा थाना क्षेत्र स्थित प्रेमपुरा भटेरी निवासी 14 वर्षीय बालक रिंकू शर्मा सोमवार को पंतगबाजी के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया।
राजस्थान भर से मकर संक्रांति उत्सव के दौरान पंतगबाजी से हुए दुर्घटना की अनेकों ख़बरें सामने आई है। राजधानी के कमिश्नरेट के तुंगा थाना क्षेत्र स्थित प्रेमपुरा भटेरी निवासी 14 वर्षीय बालक रिंकू शर्मा सोमवार को पंतगबाजी के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। वह छत से नीचे गिर गया। परिजन गंभीर रिंकू को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर किया गया। भर्ती के पश्चात डॉक्टर रिंकू शर्मा को बचाने में असफल रहे।