Rajasthan
Make arrangements for food and water for birds | ‘पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की करें व्यवस्था’
जयपुरPublished: Apr 13, 2023 12:51:14 am
‘गर्मियों के सीजन में कई बार प क्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर उड़ते हुए गिर जाते हैं, और उनकी मृत्यु तक हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आगे आए और अपने घर-कार्यालय पर परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था करें।’
Parinde
जयपुर। ‘गर्मियों के सीजन में कई बार प क्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर उड़ते हुए गिर जाते हैं, और उनकी मृत्यु तक हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आगे आए और अपने घर-कार्यालय पर परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था करें।’ यह कहना है करनाल धाम के गादीपति आचार्य जगतराज महाराज का। जो बुधवार को पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत राजापार्क स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।