पानी का कर लें इंतजाम, बाड़मेर-जैसलमेर के 700 गांव और सेना के संस्थानों में 3 दिन नहीं होगी जल आपूर्ति

बाड़मेर. बाड़मेर औऱ जैसलमेर जिले के लिए ये बारिश बड़ी मुसीबत लेकर आयी है. मानसून की बारिश में जैसलमेर में 132केवी पावर लाइन के 5 टॉवर अलग-अलग जगह गिर गए हैं. इस वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो गयी है. इसका असर पानी सप्लाई पर पड़ा है. बाड़मेर और जैसलमेर के 700 गांवों और रक्षा संस्थानों में 3 दिन तक पेयजल आपूर्ति ठप्प रहेगी. 26 जुलाई से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड मोहनगढ़ के अधिशासी अभियंता नरेंद्र सिंह भाटी ने जानकारी दी कि 20 जुलाई को जैसलमेर से चांदन जाने वाली 132 केवी पॉवर लाइन के दो टावर भेरवा सड़क के पास धराशायी हो गए. इसलिए बिजली आपूर्ति रुक गयी. बिजली रुकने से पानी की सप्लाई भी बाधित हो गयी. गिरने से उसके बाद तेज बारिश के कारण 22 जुलाई को पोकरण से चांधन जाने वाली 132 केवी पॉवर लाइन के तीन टॉवर लाठी गांव के पास गिर गए. चांधन 132केवी जीएसएस की बिजली पूरी तरह से बंद हो गई है. इससे जुड़े बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ और भांगू का गांव हेंडवर्क्स पर विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ गई है.
700 गांव में पानी सप्लाई ठप्पबिजली लाइन गिरने से पानी सप्लाई ठप्प पड़ी और अब इसका असर बाड़मेर और जैसलमेर जिले के 700 गांवों और रक्षा संस्थानों पर पड़ेगा. अगले तीन दिन तक यहां पानी सप्लाई नहीं होगा. विभाग ने लोगों को पानी स्टोर करने और व्यर्थ में न बहाने की अपील की है.
मॉनसून में अक्सर ये हो जाता हैबाड़मेर लिफ्ट परियोजना की मोहनगढ़ स्थित डिग्गी पर बाड़मेर और जैसलमेर शहरों के साथ दोनों जिलों के 700 गांवों की जलापूर्ति व्यवस्था होती है. जब-जब किसी कारण से यहां से पानी सप्लाई में बाधा होती है, तब-तब दोनों जिलों में पीने के पानी की समस्या खड़ी हो जाती है. मानसून में यह समस्या आम हो जाती है.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 19:10 IST