Rajasthan
रूखी-बेजान त्वचा को करें गायब, घर पर अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग स्किन देख फिदा हो जाएंगे लोग – हिंदी
01
सर्दी की शुरुआत होते ही यदि त्वचा की देखभाल न की जाए, तो त्वचा रूखी, बेजान और झुर्रीदार बन जाती है. ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, सर्द हवाओं का सीधा असर तेल ग्रंथियों पर पड़ता है, जो त्वचा के ठीक नीचे होता है. इस मौसम में इसके प्राकृतिक तेल अंशों में कमी आ जाती है. इससे त्वचा में जलन भी होने लगती है. मौसम अपना कुप्रभाव त्वचा पर न डाले, इसके लिए पहले ही सजग हो जाना चाहिए.