Health

Make linseed laddu in cold, thithuran and relieve bone pain, note recipe – Himachal Pradesh News

Last Updated:January 04, 2026, 14:42 IST

Alsi Laddu Recipe: सर्दियों में शरीर को गर्म और सेहतमंद रखने के लिए अलसी के लड्डू बेहतरीन विकल्प हैं. अलसी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होता है, जबकि फाइबर पाचन को दुरुस्त रखता है. आइए इसे बनाने की आसान सी रेसिपी जान लेते हैं.

Alsi Laddu Recipe: सर्दियों का मौसम आते ही शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा, पोषण और गर्माहट की जरूरत होती है. सर्दी के मौसम में अगर खानपान में पौष्टिक चीजों को शामिल किया जाए, तो न सिर्फ ठंड से बचाव होता है, बल्कि इम्युनिटी भी मजबूत रहती है. ऐसी ही एक पारंपरिक और सेहतमंद अलसी के लड्डू, जो स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी खजाना माने जाते हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. आरपी परौहा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि अलसी यानी फ्लैक्ससीड ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती है. यह पाचन को बेहतर बनाने, इम्युनिटी बढ़ाने और शरीर में अंदरूनी गर्माहट बनाए रखने में मददगार मानी जाती है. सर्दियों में अलसी का सेवन हड्डियों और जोड़ों की मजबूती के लिए फायदेमंद होता है. ठंड के मौसम में अक्सर लोगों को जोड़ों में दर्द, अकड़न और ठिठुरन की समस्या होती है. ऐसे में रोज सुबह एक अलसी का लड्डू खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और ठंड का असर कम महसूस होता है.

डॉ. आरपी परौहा ने बताया कि अलसी के लड्डू पेट को साफ रखने में भी सहायक माने जाते हैं. इनमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है। साथ ही गुड़, देसी घी और सूखे मेवे शरीर को तुरंत ऊर्जा देते हैं. नियमित रूप से इनका सेवन करने से सर्दी जुकाम और मौसमी कमजोरी से बचाव में मदद मिल सकती है. हालांकि, किसी भी चीज का सेवन संतुलन में करना ही बेहतर माना जाता है.

घर पर ऐसे बनाएं अलसी के लड्डूरसोईया प्रियंका सिंह के मुताबिक अलसी के लड्डू बनाना बेहद आसान है और इन्हें घर पर ही तैयार किया जा सकता है. इसके लिए 500 ग्राम अलसी, 500 ग्राम गुड़, 1 कप चावल का आटा, 150 ग्राम देसी घी, 50 ग्राम सोंठ, 50 ग्राम मेथी दाना, 50-50 ग्राम काजू, किशमिश और सूखा नारियल लें. सबसे पहले अलसी और मेथी दानों को हल्का भूनकर दरदरा पीस लें. सूखे मेवों को भी भून लें. कढ़ाही में देसी घी गर्म कर चावल का आटा और सोंठ डालकर भूनें. सभी सामग्री ठंडी होने पर गुड़ की चाशनी बनाएं और उसमें भुनी हुई सामग्री मिलाएं. मिश्रण गुनगुना रहे तभी हाथ से लड्डू बांध लें. सर्दियों में अलसी के गुड़ वाले लड्डू एक बेहतरीन देसी सुपरफूड हैं, जो शरीर को गर्माहट, ताकत और भरपूर ऊर्जा देने में मदद करते हैं.

About the AuthorDeepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining she has worked with Re…और पढ़ें

Location :

Sidhi,Madhya Pradesh

First Published :

January 04, 2026, 14:42 IST

homelifestyle

सर्दी आते ही छा जाती है यह खास रेसिपी! जोड़ों के दर्द में देती आराम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj