make online payment for general ticket and parcel booking at city railway station – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर: रेलवे स्टेशन पर अब टिकट लेने के लिए न तो कैश रखने की बाध्यता होगी और न ही खुल्ले पैसे की झंझट रहेगी. एक अप्रैल से उदयपुर समेत अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू हो जाएगी. यानी अगर यात्री के पास नगद पैसे नहीं हैं तो वो ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट खरीद सकते हैं.
अभी तक ज्यादातर स्टेशनों के अनारक्षित व रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट लेने के लिए कैश में ही लेन-देन होता है. इसके अलावा पार्सल ऑफिस, पार्किंग, रिफ्रेशमेंट रूम समेत अन्य सुविधाओं में भी कैश के जरिए ही पेमेंट की व्यवस्था है. हालांकि, उदयपुर सिटी स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर लगेज रूम, रिफ्रेशमेंट रूम, पार्किंग व वेंडर्स के पास डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है.
नशे की लगी ऐसी लत खुद ही खेत में उगाने लगा गांजा…जुगाड़ देखकर पुलिस भी हैरान
कैश में ही हो रही अनारक्षित टिकट और पार्सल की बुकिंग
बुकिंग काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम होने से स्टाफ को नकदी एकत्रित कर प्रबंधित करना और उसके मिलान की समस्या से निजात मिलेगी.इससे पूरा सिस्टम पारदर्शी हो जाएगा. अभी कई बार पैसों में हेरफेर की शिकायतें सामने आती हैं. यात्रियों को भी कम समय में टिकट मिल जाएगा और काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइनों से राहत मिलेगी.
अजमेर मंडल के 38 स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट शुरू
अजमेर मंडल के सीनियर डीसीएम सुनील महला ने बताया 31 मार्च तक सभी स्टेशन पर क्यूआर कोड चस्पा कर दिए जाएंगे. फिलहाल 38 स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट शुरू हो गया है. इससे यात्री अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यूपीआई (पेटीएम, गूगल पे, फोन पे) के माध्यम से किराए का भुगतान कर सकेंगे.इसके लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम की तरफ से काउंटर्स पर डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड जनरेट किया जा रहा है. स्टेशनों पर इसके लिए स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही टीटीई भी हैंड हेल्ड डिवाइस में क्यूआर कोड से ही स्टेशन पर बिना टिकट वाले यात्रियों समेत अन्य से ऑनलाइन जुर्माना वसूल सकेंगे.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 12:26 IST