National

हमें 400 सीट पार करा दो, मुस्लिम आरक्षण खत्म कर पिछड़े लोगों को देंगे : अमित शाह – bless NDA with over 400 seats BJP will scrap reservation for Muslims to give it to backward classes says Amit Shah

चंदन कुमार. आरा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आरके सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. हजारों की संख्या में लोग बेसब्री से शाह को सुनने के लिए मौजूद थे. भीषण गर्मी में भी लोग अमित शाह को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल में बैठे रहे. ढोल नगाड़ों के साथ शाह का स्वागत किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह जिन्होंने 80 के आयु में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए और अपना हाथ काटकर गंगा जी में डाल दिया, मैं उनको प्रणाम करता हूं. शाह ने कहा कि 5 चरण का चुनाव हो चुका है और हम लोग 5 चरण में 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं. लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है. बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है.

उन्होंने कहा, ‘मैं बताता हूं आखिर क्यों वोट देना है. कश्मीर हमारा है या नहीं है. पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हम लोग भाजपा वाले हैं. पाकिस्तान के परमाणु बम से हम लोग नहीं डरते हैं. कश्मीर हमारा है और हमारा रहेगा.’ विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेसवालों ने धारा 370 बच्चे की तरह संभाल कर रखा था. प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त को 370 हटा दिया और देश से आतंकवाद-नक्सलवाद को खत्म कर दिया.

CM योगी की सभा में नाराज हो गए सांसद रमापति राम त्रिपाठी, स्टेज से उतरने लगे नीचे, और फिर..

उन्होंने कहा, ‘हमारे आरके सिंह लाखों वोट से जीतने वाले हैं, इसका मुझे पूरा भरोसा है. 500 साल बाद राममंदिर में राम लला विराजमान बैठे हैं. 70- 70 साल तक लालू और राहुल टीम ने राम मंदिर को रोककर रखा. प्रधानमंत्री मोदी ने 5 ही साल में केस भी जीता और भूमि पूजन भी किया. जनवरी में प्राणप्रतिष्ठा कर जय श्री राम कर दिया.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी, लालू यादव और ममता बनर्जी हमारे आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं. जो मुस्लिम आरक्षण करना चाहते हैं, आप भारतीय जनता पार्टी को 400 पार करा दो ये मुस्लिम आरक्षण रद्द करके हम पिछड़ा अतिपिछड़ा को देने का काम करेंगे. ये सारा गठबंधन 12 लाख करोड़ के घपला घोटाला अत्याचार किया हुआ गठबंधन है.’

Tags: Arrah lok sabha election, Bihar News, Loksabha Election 2024, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 24:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj