Entertainment
110 करोड़ खर्च कर मेकर्स ने बनाई थी 3 फिल्में, तीनों की कमाई हुई 3000 करोड़ के पार, अब तक कायम है 1 का रिकॉर्ड

02
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019): साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह एक सैन्य एक्शन फिल्म थी, जो आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित थी. यह साल 2016 के उरी हमले के प्रतिशोध की सच्ची घटना पर बेस्ड एक काल्पनिक फिल्म थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म में विक्की कौशल के साथ अंकित चौधरी, अमन चौधरी, सौरभ चौधरी, गोविंद और मोहित चौधरी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे.