मेकर्स ने किया तगड़ा प्लान, शो छोड़ने को विवश हुए 4 सितारे, TRP में मिलेगा बड़ा उछाल? – हिंदी

नई दिल्ली. ‘कुंडली भाग्य’ बीते 7 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. यह शो जी टीवी पर साल 2017 में ऑन एयर हुआ था. शो के शुरुआती दिनों में मुख्य किरदार में श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर, शक्ति अरोड़ा ,शक्ति आंनद, और मनित जौरा इरा सोना को काफी पसंद किया गया था. जैसे शो आगे बड़ा धीरे-धीरे कुछ खास किरदार इस शो को अलविदा कहते गए और नए सितारों की एंट्री होती गई. साल 2023 में इस शो में 20 का लीप दिखाया गया था. जिसमें लीड रोल प्ले करने वाले धीरज धूपर का पत्ता साफ हुआ था. जबकि शो से श्रद्धा आर्या जुड़ी रहीं. अब खबर है कि एक साल बाद फिर इस शो में एक बड़ा लीप दिखाया जाएगा, जिसके लिए मेकर्स ने बड़ा प्लान किया है.
‘इंडिया फोरम’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुंडली भाग्य’ की लगातार गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा प्लान किया है. टीआरपी वापिस लाने के लिए मेकर्स 5 साल जेनरेशन लीप की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही इसे एक अलग और नई कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश करेंगे. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषणा नहीं की है.
वहीं शो को लेकर यदि पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, शो के अपकमिंग लीप के बाद एक्टर पारस कलनावत, सना सैय्यद और बसीर के साथ ही श्रद्धा आर्या शो को अलविदा कह देंगी. दरअसल, सना सैय्यद प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. वहीं एक्टर बसीर अली का भी मन इस शो भर गया है. वो इस शो छोड़ने को तैयार हैं बताया जा रहा है कि वह वह शो के नए प्लॉट से खुश नहीं हैं. अब देखना बाकि है कि मेकर्स लीप और स्टार कास्ट के छोड़ने से इस शो पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
Tags: Kundali Bhagya, Shraddha arya, TV, Zee tv
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 13:04 IST