अब सोने में नहीं…. इस चीज़ में करें निवेश और साल भर होगी मोटी कमाई, जानिए करोड़पति बनें का आसान तरीका – Uttar Pradesh News

Last Updated:August 31, 2025, 01:24 IST
आजकल लोग गोल्ड और प्रॉपर्टी में पैसा लगाते हैं, लेकिन बांस की खेती भी किसी सोने की खान से कम नहीं है. जमीन चाहे थोड़ी हो या ज्यादा, बांस लगाने से वह सालों तक काम आती है. इसमें खर्चा कम है और फायदा कई गुना ज्यादा. यही वजह है कि छोटे किसान से लेकर बड़े कारोबारी तक इसे बढ़िया इनकम का जरिया मान रहे हैं.
अगर आपके पास खेत या कोई खाली जमीन का टुकड़ा पड़ा है, तो उसे ऐसे ही मत छोड़िए. वहां बांस लगाने से वह जमीन काम आने लगेगी. इस खेती में ज्यादा खर्चा भी नहीं होता और साल दर साल कमाई होती रहती है.
बांस को लोग अब हरा सोना कहते हैं, क्योंकि यह जेब भी भरता है और पर्यावरण को भी सुधारता है. पेड़ काटने की जरूरत नहीं पड़ती, सिर्फ तने काटो और खूब पैसे कमाओ, फिर से नए तने निकल आते हैं. इस वजह से इसका कारोबार खूब चल रहा है.
अगर आप बांस लगा रहे हैं, तो जान लें कि यह फसल मिट्टी और मौसम की टेंशन नहीं देती. चाहे रेतीली जमीन हो या सामान्य खेत, बांस हर जगह उग जाता है. इसकी जड़ें मजबूत होती हैं और पानी की कमी भी सह लेती हैं. इसी वजह से यह फसल किसानों के लिए रिस्क-फ्री इनवेस्टमेंट बन चुकी है.
बांस का इस्तेमाल सिर्फ टोकरी या झोपड़ी बनाने में नहीं होता बल्कि फर्नीचर, फ्लोरिंग, पेपर, कपड़े और कंस्ट्रक्शन में भी किया जाता है यही वजह है कि देश-विदेश में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है मार्केट की इसी ताकत से किसानों को सालाना लाखों की कमाई होती है.
जहां बाकी पेड़ों को बड़ा होने में सालों लग जाते हैं, वहीं बांस कुछ ही महीनों में तेजी से बढ़ता है. इसकी उम्र भी लंबी होती है, लगभग 40 से 50 साल तक रहती है. इस वजह से यह किसानों के लिए भरोसेमंद फसल है, जो पीढ़ियों तक कमाई देती है.
भारत में बांस की दर्जनों किस्में मिलती हैं, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग कामों में होता है. साथ ही यह हवा से खराब गैस खींचकर ज्यादा ऑक्सीजन छोड़ता है, इसलिए इसे हरा सोना कहा जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
August 31, 2025, 01:24 IST
homebusiness
अब सोने में नहीं, इस चीज़ में करें इनवेस्टमेंट और पाएं साल भर मोटी कमाई