16 साल के लड़के के गंदे इशारे पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा, मांग लिया मम्मी का नंबर, लोग बोले- ‘बेटे के साथ वर्जिनिटी पर…’

Last Updated:March 16, 2025, 20:51 IST
Malaika Arora Scolds 16-Year-Old-Dancer: मलाइका अरोड़ा ने एक वॉडकास्ट में बेटे अरहान खान से वर्जिनिटी पर सवाल करके उन्हें असहज कर दिया था, लेकिन अब एक 16 साल के लड़के ने उन्हें डांस शो में असहज कर दिया. दरअसल, …और पढ़ें
मलाइका अरोड़ा एक बार बेटे की वर्जिनिटी पर सवाल करके फंस गई थीं. (फोटो साभार: Instagram@_love.romance_)
हाइलाइट्स
मलाइका अरोड़ा ने 16 साल के लड़के को डांटा.लड़के ने डांस शो में गंदे इशारे किए.लोगों ने मलाइका के रिएक्शन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा एक बेहतरीन डांसर हैं जो सालों से अपने मूव्स से लोगों का दिल जीत रही हैं. वे फिलहाल टीवी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं. वे अपने बिंदास अंदाज और निजी जिंदगी की वजह से ध्यान भी खींचती हैं. वे जब स्टेज पर होती हैं, तो छोटे हों या बड़े, हर कोई उनकी खूबसूरत अदाओं पर फिदा हो जाता है. ऐसा ही एक अजीब वाकया डांस शो में हुआ जब एक बच्चे ने डांस करते हुए मलाइका को ऐसे इशारे किए कि वे असहज हो गईं और उनकी मम्मी को कॉल करने की धमकी देने लगीं.
डांस शो से मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 16 साल के लड़के को डांटती नजर आ रही हैं, जो डांस करते हुए उनकी ओर ऐसे इशारे कर रहा था. एक्ट्रेस के रिएक्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो में मलाइका लड़के से कहती नजर आ रही हैं, ‘अपनी मम्मी का फोन नंबर दो. 16 साल का बच्चा है. डांस कर रहा है. वाओ कह रहा है सीधा मुझे देखकर.’ लड़का फिर शर्मा से सिर झुका लेता है, लेकिन मलाइका उन्हें डांटना बंद नहीं करतीं. वे आगे कहती हैं, ‘आंख मार रहा है. फ्लाइंग किस दे रहा है.’ लड़के की हरकत को बाकी कंटेस्टेंट ने भी गलत बताया. एक डांसर ने कहा, ‘उनका डांटना सही था. उनके आगे ही किया. उसकी ऐज ही क्या है ऐसा करने की.’