Entertainment
Malaika Arora Father Death: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता की छठे माले से गिरकर मौत, शोक में बॉलीवुड

नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा के परिवार से दुखद खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस के पिता की निधन की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा का निधन छठे माले से गिरकर हुआ है. इस खबर के बाद से बॉलीवुड शोक में हैं. एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड अरबाज खान भी उनके घर पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस के घर मुंबई पुलिस पहुंच गई है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनका शव बाबा अस्पताल में रखा गया है. मलाइका को जब पिता के निधन की खबर मिली तब वो पुणे में थीं. जानकारी मिलते ही वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गईं.