Entertainment
तेलुगु सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार हुईं मालविका मोहनन, हाथ लगी 250 करोड़ी फिल्म, इस सुपरस्टार संग आएंगी नजर
नई दिल्ली. तमिल सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मालविका मोहनन अब तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. मालविका ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘द राजा साहब’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. हाल ही में मालविका मोहनन ने प्रभास के साथ फिल्म में काम करने को लेकर बात की.
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साहब’ फिल्म के बारे में मालविका ने कहा, ‘सुपरस्टार प्रभास से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. यह मेरी तेलुगू डेब्यू फिल्म है और मैंने इसके लिए लंबे समय तक इंतजार किया है. मैं चाहती थी कि तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए मेरे पास सही फिल्म आए और मुझे लगता है कि प्रभास सर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.’