Maldives President requested China to send tourists amid india maldives row | भारत के सामने पस्त हुआ मालदीव, चीन के आगे हाथ जोड़ की ये अपील

नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2024 08:45:49 pm
india maldives row: लक्षद्वीप विवाद के बाद मालदीव भारत के सामने पस्त होता दिखाई दे रहा है। मालदीव के राष्ट्रपति ने मंगलवार को चीन से अपने यहां अधिक सैलानियों को भेजने का अग्रह किया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद मालदीव के होश ठिकाने आ गए हैं। दरअसल, मंगलवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने देश में पर्यटन संकट को भांपते हुए चीन के आगे अपने हाथ जोड़े हैं। राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन से अपने यहां अधिक संख्या में सैलानियों को भेजने की अपील की है।राष्ट्रपति मुइज्जू ने मंगलवार को चीन की अपनी पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के दूसरे दिन फ़ुज़ियान प्रांत में मालदीव बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए चीन को मालदीव का करीबी सहयोगी बताया। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘चीन हमारे सबसे करीबी सहयोगियों और विकास साझेदारों में से एक है।’