Rajasthan
Mali Mahasabha expressed displeasure | सकारात्मक वार्ता के बाद मुकदमा दर्ज करने से माली महासभा ने जताई नाराजगी
जयपुरPublished: May 04, 2023 06:56:24 pm
विभिन्न मांगों को लेकर बीते कई दिनों से समाजजन थे भरतपुर हाइवे पर धरने पर
जयपुर. राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा रजि. ने एनएच – 21 हाईवे पर भरतपुर जिले में ग्राम अरोदा पर 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर हाईवे जाम करने वाले माली-सैनी, मौर्य, काछी, कुशवाहा समाज के लोगों पर राज्य सरकार के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद जाम खोलने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज करने पर रोष जताया है।