Entertainment
समंदर किनारे मल्लिका शेरावत की मस्ती, वायरल हो रहा VIDEO
December 02, 2024, 15:53 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: ‘वेलकम’ फेम मल्लिका शेरावत का सोशल मीडिया पर नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे समंदर के किनारे इतराती नजर आईं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं बस ऐसे ही काम करती हूं. वीडियो में मल्लिका नीले समंदर के किनारे ऑरेंज आउटफिट में दौड़ती और वहां के खूबसूरत सीन्स के बीच आनंद के पल बिताती नजर आ रही हैं.