Mallikarjun Kharge said in Rajya Sabha Is the P M some divine | प्रधानमंत्री क्या परमात्मा हैं, जो उनके आने से सब ठीक हो जाएगा! राज्यसभा में क्यों भड़के मल्लिकार्जुन खरगे?

Mallikarjun Kharge said in Rajya Sabha: गुरुवार और शुक्रवार को मानसून सत्र का आखिरी दिन है। ऐसे में आज राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था। इसी दौरान कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने की मांग कर रहे थे।
मणिपुर में हो रही हिंसा पर गुरुवार को राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाजपा सांसदों के शोर करने पर भड़क गए। अपने भाषण के दौरान बार- बार भाजपा सांसदों के टोकने से वह इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने यहां तक तक कह दिया कि प्रधानमंत्री कोई भगवान है जो उनके आने से सब ठीक हो जाएगा। वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री हैं। इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखने की बात कर रहे थे मल्लिकार्जुन
गुरुवार और शुक्रवार को मानसून सत्र का आखिरी दिन है। ऐसे में आज राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था। इसी दौरान कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने की मांग कर रहे थे। मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी बात रखते हुए कह रहे थे कि प्रधानमंत्री को आने दो.. उनके सामने हम अपने विषय रखेंगे.. उनके इतना कहने के बाद सत्ता की तरफ से शोरगुल होने लगा। सत्ता पक्ष के लोग कह रहे थे प्रधानमंत्री आ रहे हैं वे लोकसभा में इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।