Entertainment

खेसारी लाल यादव ने पहनी वर्दी, POK में मचा तहलका, ‘रंग दे बसंती’ में सफल होगा मिशन कश्मीर? | Khesari lal yadav movie rang de basanti trailer release tv actress rati pandey makes bhojpuri debut

रंग दे बसंती का ट्रेलर आउट

रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस रति पांडे और डायना खान लीड रोल में नजर आने वाली हैं। जहां एक तरफ रति पांडे हिंदी टीवी सीरियलों की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं और भोजपुरी सिनेमा में इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं वहीं खेसारी लाल यादव ने पहले से ही अपना जलवा भोजपुरी सिनेमा में बरकरार रखा है।

खेसारी का दिखेगा अलग अलग रूप

खेसारी लाल यादव ट्रेलर में फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। ‘रंग दे बसंती’ में खेसारी एक जांबाज सैनिक के रूप में होंगे, जो देश के लिए हमेशा मर मिटने को तैयार रहता है। इसके साथ ही खेसारी यूनिवर्सिटी में एक युवा नेता के रूप में भी दिखेंगे। इस रोल में वह भगवान श्रीराम का घोष करते दिखाई दिए हैं। खेसरी कभी मूंछ में दिख रहे हैं तो कभी धांसू जटाधारी अंदाज में। खेसारी के अलग अलग अंदाज मूवी में सस्पेंस पैदा करते हैं। इस सस्पेंस का राज मूवी के रिलीज यानी 22 मार्च को ही खुलेगा।

क्या है ‘रंग दे बसंती’ के ट्रेलर में

3 मिनट 16 सेकंड का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर में खेसारी देश के दुश्मनों का खात्मा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बताते चलें कि ‘रंग दे बसंती’ को रोशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है जबकि इसे प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj