जोधपुर इमरजेंसी नंबर लिस्ट 2026

Last Updated:January 02, 2026, 11:35 IST
Jodhpur News: जोधपुर के नागरिकों के लिए पुलिस, मेडिकल, बिजली और नगर निगम से जुड़े महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की सूची जारी की गई है. इन नंबरों को मोबाइल में सेव रखने से आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है.
ख़बरें फटाफट
इमरजेंसी नंबर लिस्ट 2026
जोधपुर: आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आमतौर पर मुख्य समाचारों में कम ही देखने को मिलती है, लेकिन इसकी जरूरत हर किसी को कभी-न-कभी जरूर पड़ती है. ये सिर्फ फोन नंबर नहीं हैं, बल्कि आपकी हर छोटी-बड़ी इमरजेंसी में काम आने वाले बेहद जरूरी संपर्क सूत्र हैं. जोधपुर शहर में यदि अचानक बिजली फॉल्ट हो जाए, पानी की किल्लत हो, कचरा गाड़ी न आए या फिर कोई गंभीर मेडिकल इमरजेंसी हो, तो सही समय पर सही नंबर का होना जीवन रक्षक साबित हो सकता है.
अक्सर देखा जाता है कि जानकारी के अभाव में लोग परेशान होते रहते हैं और कीमती समय भी बर्बाद हो जाता है. ऐसे में ये जरूरी नंबर आपके मोबाइल फोन में सेव होना बेहद आवश्यक है. क्योंकि कब, किस वक्त और किस परिस्थिति में इनकी जरूरत पड़ जाए, कोई नहीं जानता. जोधपुर प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा जारी ये नंबर हर नागरिक के लिए सुरक्षा कवच की तरह हैं.
बिजली और नगर निगम संबंधी सहायतायदि आपके क्षेत्र में बिजली गुल है या तारों में स्पार्किंग हो रही है, तो आप टोल फ्री नंबर 18001806507 पर संपर्क कर सकते हैं. त्वरित शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 9414037085 और आईवीआरएस नंबर 1912 भी चौबीसों घंटे चालू हैं. इसके अलावा, जोधपुर नगर निगम की कचरा गाड़ी, सीवरेज लीकेज या सफाई संबंधी शिकायतों के लिए 2747400 (ग्रेटर) और 2607500 (हेरिटेज) नंबरों का उपयोग किया जा सकता है. मुख्यमंत्री पोर्टल हेल्पलाइन 181 भी सामान्य समस्याओं के लिए एक सशक्त माध्यम है.
सुरक्षा और पुलिस कंट्रोल रूमजोधपुर पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर है. किसी भी अपराध या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 2388435 से 38 तक दी जा सकती है. वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए 1930 नंबर सबसे महत्वपूर्ण है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 और बच्चों की सहायता के लिए 1098 डायल करें. यातायात संबंधी सूचनाओं के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 2565630 पर कॉल किया जा सकता है.
मेडिकल इमरजेंसी और जीव रक्षाकिसी भी आकस्मिक दुर्घटना या स्वास्थ्य समस्या के समय एम्बुलेंस के लिए 102 या 108 तुरंत डायल करें. जोधपुर के प्रमुख अस्पतालों जैसे एसएमएस इमरजेंसी और महिला चिकित्सालय के नंबर 2518333 और 22610616 को प्राथमिकता पर रखें. घायल पशुओं की मदद के लिए नगर निगम के साथ-साथ ‘हेल्प इन सफरिंग’ के नंबर 8107299711 पर संपर्क करें.
अंत में, यह समझना आवश्यक है कि जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. अक्सर लोग समस्या आने के बाद नंबर ढूंढते हैं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है. अगर ये संपर्क पहले से मोबाइल में सेव हों, तो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सकती है. यही छोटी-सी सावधानी बड़े नुकसान से बचा सकती है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 11:35 IST
homerajasthan
इन 10 इमरजेंसी नंबरों को अपने फोन में आज ही सेव करें, देखें पूरी लिस्ट



