Mamta Banerjee killed the soul of Bengal to win Panchayat elections | पंचायत चुनाव जीतने के लिए ममता बनर्जी ने बंगाल की आत्मा को मारा, भाजपा ने अपनी जांच रिपोर्ट में लगाए संगीन आरोप
Published: Jul 26, 2023 06:36:42 pm
Bengal Panchayat elections: रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि भाजपा की फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने तीन दिन तक बंगाल का दौरा किया। इस दौरान उनकी टीम ने करीब 2,000 किमी की यात्रा की और पीड़ितों से मिले।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा देखने को मिली। चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पीड़ितों से मिलने के लिए एक जांच समिति का गठन किया था। अब इस समिति ने अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंप दी है। रिपोर्ट सौंपने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल की आत्मा को ही मार दिया है।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में दावा
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज भाजपा मुख्यालय में बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की फाइंडिंग्स को साझा कर रहे थे। बता दें कि पार्टी ने रविशंकर प्रसाद को इस कमेटी का संयोजक बनाया था।