Rajasthan University: After Three Years, MPET Will Be Held In The Firs – राजस्थान विश्वविद्यालय : तीन साल बाद नवंबर के पहले सप्ताह में होगा एमपेट!

300 सीटों के लिए होगी परीक्षा

जयपुर। पिछले तकरीबन तीन साल से राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University ) से शोध (research ) करने की इंतजार कर रहे करीब 50 हजार अभ्यर्थियों का अब इंतजार समाप्त होने वाला है। विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2018-19 के एमपेट (MPET ) का आयोजन नवंबर के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। एमपेट करीब 300 सीट्स के लिए होगा। गौरतलब है कि हाल ही में सिंडीकेट की मीटिंग में एमपेट के नियमों में कुछ संशोधन किया गया है। नियम संशोधन होते ही विवि प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। विश्वविद्यालय ने सिंडीकेट में एमपेट के कुछ नियमों में संशोधन के बाद एमपेट के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्वविद्यालय की ओर से इसी महीने के लास्ट में एमपेट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। इसके बाद शोध करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से विश्वविद्यालय अक्टूबर के शुरुआत में आवेदन लेगा। इसके बाद आवेदनों की स्क्रूटनी कर नवंबर के प्रथम या फिर द्वितीय सप्ताह में परीक्षा का आयोजन करवाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय ने एपमेट परीक्षा के पेपर सेट करने का काम लगभग 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है। जो बचा हुआ है उसे भी जल्द कर लिया जाएगा।
इनका कहना है,
विश्वविद्यालय ने एमपेट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हम जल्द ही इसकी विज्ञप्ति जारी करेंगे। इसके बाद नवंबर में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
प्रो.राजीव जैन, कुलपति