शरद पवार को हार के बाद याद आई राहुल गांधी वाली बात, CM देवेंद्र फडणवीस ने खट से दिखाया आईना, जानें क्या हुआ? – sharad pawar cast aspersions on maharashtra assembly election result chief minister devendra fadnavis response

कोल्हापुर/मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा सामने आने के बाद से ही विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. कांग्रेस जहां सन्नाटे में है तो एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे खेमा) की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे के बाद अब दिग्गज नेता और महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने भी चुनाव परिणाम पर टिप्पणी की है. साथ ही वोटिंग के आंकड़ों पर भी संदेह जताया है. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें डाटा के साथ आईना दिखाया है.
सीनियर लीडर शरद पवार ने कोल्हापुर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी की है. साथ ही मतदान के आंकड़ों पर भी संदेह जताया है. उनके आंकड़ों और शंकाओं का मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जोरदार जवाब दिया. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कई मौकों पर ईवीएम पर संदेह जता चुके हैं. विपक्षी खेमों के कई नेता तो बैलट पेपर से वोटिंग कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी विपक्षी दलों पर झूठा आरोप लगाने और चुनाव प्रक्रिया को संदेह के दायरे में लाने का आरोप लगाती है.
क्या टूट जाएगी फडणवीस-शिंदे की दोस्ती? शिवसेना मानने को तैयार नहीं, अब किस बात पर तनातनी
सीएम फडणवीस का शरद पवार को जवाबमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘पवार जी, आप देश के वरिष्ठ नेता हैं. सीएम फडणवीस ने शरद पवार को लोकसभा चुनाव नतीजों के आंकड़े बताकर दिग्गज नेता को आईना दिखाने की कोशिश की. सीएम फडणवीस ने 2024 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर शरद पवार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 1,49,13,914 वोट और 9 सीटें मिलीं, लेकिन कांग्रेस को 96,41,856 वोट और 13 सीटें मिलीं. साल 2019 लोकसभा का उदाहरण बहुत स्पष्ट है. कांग्रेस को 87,92,237 वोट मिले और 1 सीट मिली, जबकि तत्कालीन एनसीपी को 83,87,363 वोट मिले और 4 सीटें मिली थीं.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 23:48 IST