रोड एक्सीडेंट में हो गई थी शख्स की मौत, अब इंश्योरेंस कंपनी को देने पड़े ₹45000000, अमेरिका में करते थे काम – man died in road accident insurance company agree to pay rupees 45000000 deceased worked in united states of america
ठाणे. रोड एक्सीडेंट के मामले में भारत का नंबर दुनियाभर में शीर्ष देशों में आता है. साल में हजारों लोगों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है. सरकार और NHAI की ओर से सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है, इसके बावजूद रोड एक्सीडेंट की हालत देश में काफी खराब है. ऐसे ही एक सड़क हादसे में अमेरिका की IT फर्म में काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर 30 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की थी. आखिरकार पीड़ित पक्ष और बीमा कंपनी के बीच ₹4.50 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि पर सहमति बनी है.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत ने साल 2022 में सड़क दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति के परिजनों को 4.50 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश देकर बीमा से संबंधित दावे का निपटारा कर दिया. पंकज रमेश शेडगे अमेरिका के कैलिफोर्निया के इरविन में स्थित एक आईटी कंपनी के सीनियर इंम्प्लाई थे और उनका वार्षिक वेतन 110000 अमेरिकी डॉलर (9209040 रुपये) था.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 19:21 IST