Man gets all workers salary | Worker Receives ₹8700000: मजदूर के खाते में ‘गलती’ से आए ₹8700000, बोनस मानकर लुटा डाले, सदमे में चला गया बॉस

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 02, 2025, 15:15 IST
Worker Receives ₹8700000: कर्मचारियों के बीच पहले से अफवाह थी कि कंपनी साल के अंत में एक बड़ी बोनस सैलरी देने वाली है, इसलिए व्लादिमीर को पहले तो लगा कि ये वाकई उसकी बोनस सैलरी है.
फैक्ट्री वर्कर की खुली किस्मत. (AI Generated)
Russia News: रूस के खांटी-मान्सियस्क शहर का एक आम फैक्ट्री कर्मचारी व्लादिमीर रिचागोव अचानक सुर्खियों में आ गया, जब उसके बैंक खाते में गलती से 7.1 मिलियन रूबल यानि करीब ₹87 लाख जमा हो गए. साल की शुरुआत में जब व्लादिमीर ने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप पर नोटिफिकेशन देखा, तो वह दंग रह गया. उसे अपने छुट्टी भत्ते के रूप में लगभग 46,000 रूबल यानि ₹58,000 मिलने थे, लेकिन साथ ही उसके खाते में 7,112,254 रूबल का मेगा-बोनस भी आ गया!
कर्मचारियों के बीच पहले से अफवाह थी कि कंपनी साल के अंत में एक बड़ी बोनस सैलरी देने वाली है, इसलिए व्लादिमीर को पहले तो लगा कि ये वाकई उसकी बोनस सैलरी है. हालांकि कुछ ही घंटों बाद अकाउंटिंग विभाग के फोन आने लगे और मजदूर परेशान हो गया. उसे बार-बार कहा जा रहा था कि जो पैसे आपके अकाउंट में आए हैं, उसे वापस कर दीजिए क्योंकि ये एक गलती है. इसके बाद उसने जो किया, वो सुनकर आप दंग कर देंगे.
मजदूर को मिली पूरी कंपनी की सैलरी
व्लादिमीर ने इंटरनेट पर कानून पढ़ा और खुद ही तय कर लिया कि वो पैसा नहीं लौटाएगा. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक उसने कहा कि अगर ये टेक्निकल एरर था तो मैं लौटाऊं लेकिन अगर ये बिलिंग एरर था, तो पैसा मेरा हो सकता है.जब उसे पता चला कि ये तकनीकी गलती थी, तो मैंने तय किया कि मैं पैसा रख सकता हूं. दरअसल मजदूर के खाते में जो रकम आई थी, तो दूसरी शाखा के 34 कर्मचारियों की सैलरी थी, जो सॉफ्टवेयर की गलती से व्लादिमीर को चली गई. हालांकि व्लादिमीर ने तर्क दिया कि पैसे कंपनी के नाम से आए थे, किसी शाखा के नहीं और पेमेंट ऑर्डर में लिखा था -सैलरी. ऐसे में ये मेरी ही तनख्वाह है.
बॉस सदमे में, मजे में कर्मचारी
जब कंपनी ने दबाव बनाया तो व्लादिमीर ने उस पैसे से नई कार खरीदी और अपने परिवार के साथ दूसरे शहर में शिफ्ट हो गया. हालांकि जैसे ही वह निकला, कंपनी ने उसके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया और बैंक अकाउंट फ्रीज़ करा दिया.पहली और अपील अदालतों ने फैसला कंपनी के पक्ष में दिया. कोर्ट ने कहा कि वो रकम व्लादिमीर की सैलरी नहीं थी, इसलिए उसे 7 मिलियन रूबल लौटाने होंगे. अब व्लादिमीर ने रूस की सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दी है और अब भी दावा करता है कि पैसे उसके ही हैं. कंपनी के सीईओ रोमन तुदाचकोव ने कहा कि ये हमारी गलती से हुआ ट्रांसफर था, न कि कोई बोनस. हम कानूनी तरीके से मामला सुलझाएंगे. इससे पहले चिली में भी ऐसा हुआ था, जब कर्मचारी को गलती से 286 गुना ज्यादा सैलरी मिली थी और वो पैसा लेकर हमेशा के लिए गायब हो गया.
Prateeti Pandey
में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
First Published :
November 02, 2025, 15:15 IST
homeworld
मजदूर के खाते में गलती से आए ₹8700000, बोनस मानकर लुटा डाले, सदमे में गया बॉस



