Man held in Kolkata airport with watches valued at Rs 30 cr | 30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर, छानबीन जारी

नई दिल्लीPublished: Jul 22, 2023 09:55:03 pm
शनिवार को 30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 34 घड़ियां मिली है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह गिरफ्तारी कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई।
30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर, छानबीन जारी
30 करोड़ की महंगी घड़ियों के साथ एयरपोर्ट पर एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 34 घड़ियां मिली है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह गिरफ्तारी शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने शनिवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर 30 करोड़ रुपये की घड़ियों की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हवाईअड्डे पर तस्कर के पास से ग्रेबेल फोर्से ब्रांड की महंगी घड़ी बरामद हुई। इसके बाद तस्कर के घर छापेमारी की गई। जिसमें ग्रेबेल फोर्से, पर्नेल, लुई वुइटन, एमबीएंडएफ, मैड, रोलेक्स, ऑडेमर्स पिगुएट, रिचर्ड मिल जैसे विभिन्न प्रीमियम ब्रांडों की 34 हाई-एंड घड़ियां बरामद हुईं।