National

हाथ दिखाई दे रहा है… तेलंगाना सुरंग हादसा का 16वां दिन, मलबे से एक शव बरामद, बाकी 7 के जीवन की आस बाकी

Last Updated:March 09, 2025, 20:44 IST

Telangana Tunnel Update: तेलंगाना के श्रीशैलम सुरंग में 22 फरवरी को फंसे आठ श्रमिकों में से एक का शव बरामद हुआ है. बचाव अभियान 16वें दिन में प्रवेश कर चुका है. रोबोट और खोजी कुत्तों का उपयोग किया जा रहा है.हाथ दिखाई दे रहा है... तेलंगाना सुरंग हादसा का 16वां दिन, मलबे से एक शव बरामद

सेना, एनडीआरएफ सहित कई टीमें मजदूरों को बचाने में जुटी हैं. (एएनआई)

हैदराबाद. तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर मलबे से एक शव बरामद किया गया है, जहां 22 फरवरी को सुरंग ढहने से आठ श्रमिक फंस गए थे. एएनआई ने रविवार को अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. एएनआई के अनुसार, अज्ञात अधिकारी ने कहा, “हाथ दिखाई दे रहा है. बचाव दल फिलहाल मशीन को काटकर फंसे हुए शव को निकालने का काम कर रहे हैं.” आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग के अंदर बचाव अभियान रविवार को 16वें दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन किसी को भी सकुशल निकालने में अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है.

इस बीच सुरंग में शव खोजी कुत्तों को भी ले जाने का निर्णय किया गया है. सात मार्च को कुत्तों को बचाव कार्य में शामिल करते हुए उन्हें सुरंग के अंदर ले जाया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मानव अवशेषों का पता लगाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों को रविवार को सुरंग में ले जाया जाएगा.

#WATCH | Nagarkurnool, Telangana | SLBC Tunnel rescue operation | Rescue teams brought out one body from inside the SLBC Tunnel and shifted it to the PME to Nagarkurnool Hospital.

A body was removed from inside the SLBC Tunnel, which was found during the morning hours. The… pic.twitter.com/Mo8AbZ66H2

— ANI (@ANI) March 9, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj