Lok Sabha चुनाव से पहले बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- समूचे देश में सनातन का परचम लहराएगा | Big statement of Baba Bageshwar Dham sarkar Dhirendra Shastri before Lok Sabha elections said Sanatan flag will be hoisted in the entire country

पूरे देश में हिंदुओं को जगाना है- बाबा धीरेंद्र शास्त्री
श्रद्धालुओं के उत्साह को देखकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि देवघर और झारखंड में मेरे बालाजी के इतने पागल हैं। पता होता तो बहुत पहले ही आ जाते। आपसे मिलना तो एक बहाना है, असलियत में पूरे देश में हिंदुओं को जगाना है। जब तक पूरे भारत के हिंदू जाग नहीं जाते तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि तुम मेरा साथ दो हम मिलकर हिंदू राष्ट्र देंगे। राम के हृदय में बाबा भोलेनाथ बैठे हैं और भोलेनाथ के हृदय में राम हैं। देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग है। बाबा बैद्यनाथ यहां साक्षात विराजमान हैं।
बागेश्वरधाम सरकार के इस प्रवचन का आयोजन गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने किया था। बाबा को सुनने के लिए झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
बता दें कि इसके पहले झारखंड के धनबाद और पलामू में बाबा के प्रस्तावित कार्यक्रमों को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट ने एक रिट पर सुनवाई करते हुए पलामू में आयोजन पर जिला प्रशासन की रोक हटा दी थी, लेकिन वहां कतिपय कारणों से आयोजन नहीं हो पाया था।