दुल्हन को गिफ्ट देने स्टेज पर पहुंचा शख्स, अचानक दूल्हे के सिर में दे मारा चाकू, मच गई अफरातफरी, फिर… -Chaos in Wedding guests reached stage to give gift to bride In Chittorgarh Then suddenly he stabbed groom in head
चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के राशमी थाना इलाके में एक शख्स शादी के आशीर्वाद समारोह में पहुंचा. वहां उसने दुल्हन को गिफ्ट भेंट किया. उसके तत्काल बाद दुल्हन के पास बैठे दूल्हे पर चाकू से वार कर दिया.यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह वहां से भाग छूटा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है.
इस संबंध में दुल्हन के भाई विशाल सैन ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन कृष्णा की शादी भीलवाड़ा जिले के मंगरोप इलाके के पीपली निवासी महेंद्र सैन के साथ हुई थी. 12 मई को हमारी तरफ से ऊंचा गांव में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था. उसकी बहन कृष्णा और जीजा महेंद्र सैन स्टेज पर बैठे हुए थे. इस दौरान ऊंचा गांव निवासी शंकरलाल भारती गिफ्ट लेकर स्टेज पर आया. उसने दुल्हन के हाथ में गिफ्ट थमाया.
साफा पहना होने से बच गया दूल्हाइसके तुरंत बाद शंकरलाल ने दूल्हे पर हमला कर दिया। उसने पहले मुक्के मारे और फिर सिर पर चाकू से वार कर दिया. लेकिन साफा पहने होने की वजह से दूल्हे का बचाव हो गया. घटना में दूल्हे को सिर में हल्की चोट आई. अचानक हुए घटनाक्रम से एक बारगी आशीर्वाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. कोई कुछ समझ नहीं पाया कि आखिर मामला क्या है. हमले के बाद आरोपी शंकर भारती फरार हो गया. समारोह में मौजूद लोगों ने आरोपी का पीछा किया. लेकिन आरोपी के साथी दुर्गालाल तेली, प्रभुलाल जाट और दिनेश भारती सहित आधा दर्जन से बदमाशों ने उन पर पत्थर फेंके. बाद में वे फायर करते हुए भालोटा की खेड़ी की ओर भाग गए.
आरोपी और दुल्हन पहले एक साथ काम करते थेवारदात की सूचना पर राशमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि दुल्हन कृष्णा और शंकरलाल भारती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडपिया में करीब 2 वर्ष पूर्व एक साथ नौकरी करते थे. वहां उनके बीच मनमुटाव हो जाने से शंकर भारती उससे रंजिश पाले हुए था. राशमी थानाधिकारी श्यामराज ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में उसे जेल भिजवा दिया गया.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:23 IST