स्पा करवाने गया था शख्स, गोल्डन पैकेज में मिली ऐसी सर्विस, तुरंत बुला ली पुलिस
आज के समय में इंसान रिलैक्स होने के लिए कितने भी पैसे खर्च करने को तैयार हो गया है. पूरे हफ्ते ऑफिस में काम करने के बाद अगर वीकेंड्स पर स्पा करवा लिया जाए तो थकान दूर हो जाती है और इंसान फ्रेश हो जाता है. यही वजह है कि शहरों के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब धड़ल्ले से स्पा सेंटर्स खोले जा रहे हैं. हालांकि, ऐसे कई स्पा सेंटर्स हैं, जो खोले तो मसाज के लिए जाते हैं लेकिन वहां होता कोई और ही काम है.
बीकानेर में पुलिस ने दो ऐसे ही स्पा सेंटर्स का भंडाफोड़ किया. पुलिस को इन स्पा सेंटर्स की कई शिकायतें मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. पुख्ता सबूत के लिए पुलिस ने अपने ही एक साथी को बोगस कस्टमर बनाकर भेजा था. जब शख्स अंदर गया तो उसे स्पा के नाम पर लड़की का ऑफर दिया गया. इसके बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने सेंटर पर रेड मारी और सारा खेल सामने आ गया.
मिली ऐसी चीजेंकोटगेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो स्पा सेंटर पर रेड मारी. यहां भेजे गए बोगस ग्राहक को ज्यादा पैसे देने पर लड़की सप्लाई करने का ऑफर मिला था. इसके बाद शख्स ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सेंटर से सात युवक और छह युवतियों को पकड़ा. साथ ही वहां से सत्रह हजार कैश और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की. पुलिस ने अरेस्ट लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट में एक्शन लिया है.
धड़ल्ले से खुल रहे स्पा सेंटरशहर में एक के बाद एक कई स्पा सेंटर्स खुले जा रहे हैं. कई ऐसे स्पा सेंटर्स हैं, जिसमें मसाज के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा है. पुलिस को इन दो स्पा सेंटर्स के बारे में कई शिकायतें मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा था. कई स्पा सेंटर्स बिना लाइसेंस और अनुमति के ही चलाए जा रहे हैं. अब पुलिस ने ऐसे स्पा सेंटर्स पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Spa center, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:58 IST