Religion
Parivartani Ekadashi Do not make these mistakes dan on Parivartani Ekadashi and read the uthentic story of Padma Ekadashi | Parivartani Ekadashi: भूलकर भी न करें ये गलतियां, यह करें परिवर्तनी एकादशी पर दान और पढ़ें पद्मा एकादशी की प्रामाणिक कथा

भोपालPublished: Sep 24, 2023 10:12:03 pm
Parivartani Ekadashi: सोमवार 25 सितंबर को परिवर्तनी एकादशी है, इस दिन व्रत, पूजा और दान से भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, भगवान शिव और सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है। लेकिन इस दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए वर्ना भगवान नाराज हो जाते हैं। इसी के साथ इस दिन परिवर्तनी एकादशी की प्रामाणिक कथा जरूर पढ़नी चाहिए
वामन अवतार कथा
यह करें परिवर्तनी एकादशी पर दान
वाराणसी के पुरोहित पं. शिवम तिवारी के अनुसार परिवर्तनी एकादशी यानी पद्मा एकादशी के दिन कुछ चीजों का दान बेहद शुभ माना जाता है। इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और दान करने वाले की हर मनोकामना पूरी करते हैं। इससे भक्त के जान-अनजाने किए गए पापों का नाश होता है और उसे बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है तो आइये जानते हैं क्या दान करना चाहिए…