Man wins 2,800 crore lottery but company says it was a mistake | शख्स ने जीती 2,800 करोड़ की लॉटरी, कंपनी ने कहा, ‘गलती हो गई’

2,800 करोड़ की लॉटरी जीतने पर भी नहीं मिली इनामी राशि
अमेरिका (United States Of America) के वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) में रहने वाले शख्स जॉन चीक्स (John Cheeks) ने 6 जनवरी 2023 को पावरबॉल लॉटरी टिकट खरीदा था। अगले दिन उसका टिकट नंबर नहीं आया, लेकिन दो दिन बाद डीसी लॉटरी वेबसाइट पर उसके लॉटरी टिकट का 2,800 करोड़ का नंबर आ गया। इससे जॉन काफी उत्साहित हो गया और उसने वेबसाइट पर अपने नंबर की फोटो भी ले ली।
फिर आया कहानी में ट्विस्ट
जॉन को जब लगा कि उसने लॉटरी जीत ली है, उसके बाद कहानी में ट्विस्ट आया। पावरबॉल और डीसी लॉटरी ने जॉन के टिकट नंबर के वेबसाइट पर आने को एक गलती बताया और कहा कि जॉन ने लॉटरी नहीं जीती।

जॉन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटकाया
पावरबॉल और डीसी लॉटरी के जॉन के टिकट नंबर के वेबसाइट पर गलती से आने की बात से नाराज़ होते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटकाया है। जॉन ने कंपनी पर मुकदमा कर दिया है। जॉन ने बताया कि जब उसने अपने टिकट को लॉटरी ऑफिस में दिखाया तब उसे इस बात से मना कर दिया कि उसने लॉटरी जीती है। एक लॉटरी एजेंट ने तोजॉन को उसे यह तक कह दिया कि उसका टिकट बेकार है और जॉन को उसे डस्टबिन में फेंक देना चाहिए। जॉन को जब पता चला कि उसे लॉट्ररी की इनामी राशि नहीं मिलेगी, तो उसने कानूनी रास्ता लेने का फैसला लिया। जॉन ने पावरबॉल और डीसी लॉटरी पर फर्जीवाड़े, कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन समेत 8 मामलों में मुकदमे किए हैं। जॉन और इसके वकील का मानना है कि उसे इनामी राशि मिलनी चाहिए।
पाकिस्तानी युवा देश छोड़कर भागना चाहते हैं, इकोनॉमिस्ट ने किया बड़ा खुलासा