गजब होगा कोचिंग सिटी कोटा का रेलवे स्टेशन, मिलेंगी ‘वर्ल्ड क्लास’ सुविधाएं, जानें क्या-क्या होने वाला है?

Last Updated:March 06, 2025, 16:40 IST
Kota News : कोचिंग सिटी कोटा का रेलवे स्टेशन जल्द ही नए रंग रूप में पब्लिक के सामने आने वाला है. रेलवे कोटा के स्टेशन का पुनर्विकास करवा रहा है. इसके तहत यहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. जानें क्…और पढ़ें
कोटा रेलवे स्टेशन पर 8 लिफ्ट और 14 एस्कलेटर लगाए जाएंगे.
हाइलाइट्स
कोटा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास तेजी से चल रहा है.207.63 करोड़ रुपये की लागत से वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी.स्टेशन पर 8 लिफ्ट और 14 एस्कलेटर लगाए जाएंगे.
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा को जल्द ही वर्ल्ड क्लास रेलवे की सौगात मिलने वाली है. कोटा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है. इस परियोजना पर 207.63 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसे अप्रेल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. लेकिन अभी तक इसका केवल 53.8 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है. डीआरएम की ओर से लगातार इसका निरीक्षण किया जा रहा है ताकि काम गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके.
कोटा स्टेशन के 6765 वर्गमीटर क्षेत्र में भव्य निर्माण कार्य चल रहा है. यहां 2 आगमन ब्लॉक और 1 प्रस्थान ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. यहां अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. स्टेशन पर वीआईपी लॉउंज, वेटिंग रूम, फूड प्लाजा और कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 को जोड़ने के लिए 2100 वर्गमीटर में कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जाएगा.
8 लिफ्ट और 14 एस्कलेटर लगाए जाएंगेस्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 8 लिफ्ट और 14 एस्कलेटर का प्रावधान किया गया है. यह पूरा स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली होगा. यहां पार्किंग की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी. यात्री सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. पर्यावरण संरक्षण के लिए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां सौर ऊर्जा और जल संरक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी.
नए स्टेशन पर सबकुछ उपलब्ध होगास्टेशन के फ्रंट साइड में दो मंजिला भवन बनाया जा रहा है. इसमें एक मध्यवर्ती मेजानाइन तल में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज और ऑफिस बनाए जा रहे हैं. मेजानाइन फ्लोर में रिटायरिंग रूम, स्टोर रूम और कार्यालय बन रहे हैं. पहली मंजिल में प्रतीक्षालय (सामान्य और महिला), डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष और कियोस्क तैयार किए जा रहे हैं. कोटा के स्टेशन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता है. कोटा में बीते दिनों सौंदर्यकरण के भी बड़े स्तर पर काम कराए गए थे.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 16:40 IST
homerajasthan
गजब होगा कोचिंग सिटी कोटा का रेलवे स्टेशन, मिलेंगी ‘वर्ल्ड क्लास’ सुविधाएं