mandi bhav today: wheat and mustard price in mandi | मंडी भाव: गेहूं और सरसों के भावों में तेजी, किसानों के चेहरों पर रौनक
नए मंडी यार्ड में गेहूं की भारी आवक हो रही है। शुक्रवार को गेहूं व सरसों के भावों में वृद्धि हुई वहीं चने के भाव स्थिर रहे।
जयपुर
Published: April 23, 2022 09:27:31 am
पीलीबंगा। नए मंडी यार्ड में गेहूं की भारी आवक हो रही है। शुक्रवार को गेहूं व सरसों के भावों में वृद्धि हुई वहीं चने के भाव स्थिर रहे। कृषि उपज मंडी समिति से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गेहूं की 2202 क्विंटल आवक हुई।

चने के भाव 4976 रुनए प्रति क्विंटल पर स्थिर
शुक्रवार को गेहूं के न्यूनतम भाव 2 हजार 60 तथा ऊपर के भाव 2 हजार 300 रुपए प्रति क्विंटल रहे। सरसों की आवक 1289 क्विंटल रही। सरसों के नीचे के भाव 5 हजार 801 रुपए तथा ऊपर के भाव 6 हजार 651 रुपए प्रति क्विंटल रहे। शुक्रवार को चने की आवक 15 क्विंटल रही। चने के भाव 4976 रुनए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।
उधर गेहूं की प्राइवेट फर्मो द्वारा ऊंचे दामों पर खरीद के चलते एफसीआई के हाथ खाली है। कई किसानों ने गेहूं नीलामी को लेकर अपने दस्तावेजों का पंजीकरण ऑनलाइन करवाया लेकिन उन्होंने एफसीआई को गेहूं नहीं बेची। ऐसे किसानों ने भी प्राइवेट फर्मों को ही गेहूं बेचने में रुचि दिखाई। एफसीआई के गेहूं नीलामी को लेकर भाव प्रति क्विंटल 2 हजार 15 रुपए है।
गेहूं नीलामी में सिकुड़न को लेकर नियमों का लोचा
उसमें भी गेहूं नीलामी में सिकुड़न को लेकर नियमों का लोचा है। ऐसे में एफसीआई गेहूं खरीद नहीं कर पा रही। ऊंचे भाव भी एफसीआई की नीलामी में आड़े आ रहे हैं। मंडी समिति सचिव सुरेन्द्र खोथ ने बताया कि ऊंचे भाव व एफसीआई के गेहूं नीलामी को लेकर नियमों के चलते किसान प्राइवेट फर्मो को ही गेहूं बेच रहे हैं। जिन्सों के अच्छे दाम मिलने के चलते किसानों के चेहरों पर रौनक है।
अगली खबर